New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/24/srhvskxiptoss-25.jpg)
SRHvsKXIP( Photo Credit : File)
आईपीएल 2020 में आज में आज दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद करो या मरो के मुकाबले में आमने सामने है. दोनों टीमों को जीत की जरूरत है, क्योंकि आज के मैच के बाद दोनों टीमों की प्ले ऑफ की राह आसान हो जाएगी. इससे पहले पंजाब और हैदराबाद दोनों ही टीमें 10-10 मैच खेल चुकी हैं. जहां पंजाब को 10 में से सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिली है तो वहीं हैदराबाद भी 10 में से 4 मैच ही जीत पाई है. दोनों टीमें अपने 6-6 मैच गंवा चुकी है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब दोनों ही टीमों को अपने बाकी के बचे सभी मैच जीतने होंगे.
Advertisment
Source : Sports Desk
ipl-2020
david-warner
kings-xi-punjab
kings-11-punjab
kings-eleven-punjab
kl-rahul
srhvskxip
kxipvssrh
sunrisers-hyderabad