logo-image

KXIP Vs SRH: जीत के लिए टीम में बदलाव कर सकते हैं वॉर्नर और राहुल

कुछ देर बाद करो या मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दुबई के मैदान पर होने वाला है.

Updated on: 24 Oct 2020, 06:31 PM

नई दिल्ली:

कुछ देर बाद करो या मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दुबई के मैदान पर होने वाला है. दोनों टीमों को जीत की काफी जरुरत है क्योंकि आज के मैच के बाद दोनों टीमों की प्ले ऑफ राह साफ हो जाएगी. बता दें कि इससे पहले पंजाब और हैदराबाद दोनों ही टीमें 10-10 मैच खेल चुकी हैं. जहां पंजाब को 10 में से सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिली है तो वहीं हैदराबाद भी 10 में से 4 मैच ही जीत पाई है. दोनों टीमें अपने 6-6 मैच गंवा चुकी है. यही वजह है कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब दोनों ही टीमों को अपने बाकी के बचे सभी मैच जीतने होंगे. कयास लगाया जा रहा है कि दोनों टीमें एक एक बदला कर सकती है. चलिए नजर डाल लेते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंगल इलेवन पर-

यह भी पढ़ें : KKRvsDC : फिर मैदान पर आए लंबे बालों वाले अंपायर पश्चिमी पाठक ने बटोरी सुर्खियां, जानिए कौन हैं ये 

किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग XI: लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, जेम्स नीशम, एम अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI:  डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समाद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन

यह भी पढ़ें : KXIP vs SRH: प्लेऑफ की लड़ाई में पंजाब और हैदराबाद आमने-सामने, दुबई में होगी भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स 11 पंजाब अभी तक कुल 15 मैचों में आमने-सामने हुई हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए इन 15 मैचों में सनराइजर्स ने 11 मैच जीते हैं तो किंग्स 11 को सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिल पाई है. आईपीएल के 13वें सीजन में इससे पहले भी ये दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं, जहां हैदराबाद ने पंजाब को 69 रनों से हरा दिया था.