बुमराह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, वह महान खिलाड़ी हैं: क्रुणाल पांड्या

बुमराह ने गुरुवार को बेंग्लुरू के खिलाफ यहां खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में केवल 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे

बुमराह ने गुरुवार को बेंग्लुरू के खिलाफ यहां खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में केवल 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
बुमराह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, वह महान खिलाड़ी हैं: क्रुणाल पांड्या

फाइल फोटो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने अपने साथी खिलाड़ी और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की. क्रुणाल ने कहा कि बुमराह एक महान खिलाड़ी हैं. बुमराह ने गुरुवार को बेंग्लुरू के खिलाफ यहां खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में केवल 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे. मैच के बाद पांड्या ने कहा था कि मैच शानदार रहा और हम दूसरी पारी में खेल से अंदर-बाहर होते रहे. क्रुणाल पांड्या ने कहा कि जिस तरह से बुमराह ने गेंदबाजी की, वह एक महान खिलाड़ी हैं वह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, चाहे वह भारत के लिए खेल रहे हो या मुंबई इंडियंस के लिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL Flashback: आईपीएल के इतिहास में दी गई 4 बेस्ट बोलिंग परफॉर्मेंस

यह भी देखें: Total धमाल 2019: अंपायर की वजह से कोहली को कैसे मिली हार, देखें वीडियो

क्रुणाल ने हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जब भी मैंने हार्दिक को देखा है तब-तब उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. जो उन्होंने किया उसकी मुझे अपेक्षा थी. उनकी सोच साफ है और मुझे यकीन है कि वह मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Source : IANS

jasprit bumrah ipl mumbai-indians Krunal Pandya Royal Challengers
      
Advertisment