logo-image

IPL 2021: RCB ने RR को दी सात विकेट से मात 

29 सितंबर को कोहली की टीम RCB का मुकाबला युवा कप्तान संजू सैमसन की RR से है. RCB का इरादा इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का है. RCB 10 मुकाबले खेलकर 6 जीत और 4 हार के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. वहीं RR 7वें नंबर पर है.

Updated on: 29 Sep 2021, 11:12 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल के इस सीजन का 43वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बुधवार 29 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में है. RCB यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी तो वहीं RR इस मुकाबले को जीत कर प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान करेगी. संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR को सभी मैच जीतने होंगे. वहीं RCB के लिए भी कुछ ऐसा ही समीकरण है. इस वक्त बैंगलोर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. यूएई के रिकॉर्ड भी बैंगलोर के ही पक्ष में गवाही दे रहे हैं. यूएई की सरजमी पर दोनो टीमें दो बार आमने-सामने हुईं हैं. दोनो मुकाबलों में बैंगलोर ने बाजी मारी है. यह मुकाबला दोनो टीमों के लिए काफी अहम है. 

 

 

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

RCB ने RR को दी सात विकेट से मात 

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

बैंगलोर को लगा तीसरा झटका, श्रीकार भारत 44 रन पर आउट

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

बैंगलोर को लगा दूसरा झटका, कोहली 25 रन पर आउट

calenderIcon 22:01 (IST)
shareIcon

बैंगलोर को लगा पहला झटका, पदीक्कल 22 रन पर आउट 

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

RCB को मिला 150 रनों का लक्ष्य 

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

RR को लगा 8वां झटका, मॉरिस 14 रन बनाकर आउट

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

रियान पराग 9 रन बनाकर आउट 

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

RR को लगा 7वां झटका, लिविंगस्टोन 6 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

RR की आधी टीम पवेलियन लौटी, टीम का स्कोर 110 के पार

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

RR को लगा चौथा झटका, सैमसन 19 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

RR को लगा तीसरा झटका, लोमरोर 3 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

RR का स्कोर 100 के पार

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

RR को लगा दूसरा झटका, लुईस 58 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

इविन लुईस का तूफानी अर्धशतक 

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

RR को लगा पहला झटका, जायसवाल 31 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

RR की शानदार शुरुआत, लेविस कर रहे तूफानी बल्लेबाजी 

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

RCB के कप्तान कोहली ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला