IPL 2021: RCB ने RR को दी सात विकेट से मात 

29 सितंबर को कोहली की टीम RCB का मुकाबला युवा कप्तान संजू सैमसन की RR से है. RCB का इरादा इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का है. RCB 10 मुकाबले खेलकर 6 जीत और 4 हार के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. वहीं RR 7वें नंबर पर है.

29 सितंबर को कोहली की टीम RCB का मुकाबला युवा कप्तान संजू सैमसन की RR से है. RCB का इरादा इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का है. RCB 10 मुकाबले खेलकर 6 जीत और 4 हार के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. वहीं RR 7वें नंबर पर है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
virat kohli sanju samson

virat kohli sanju samson( Photo Credit : news nation)

आईपीएल के इस सीजन का 43वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बुधवार 29 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में है. RCB यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी तो वहीं RR इस मुकाबले को जीत कर प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान करेगी. संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR को सभी मैच जीतने होंगे. वहीं RCB के लिए भी कुछ ऐसा ही समीकरण है. इस वक्त बैंगलोर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. यूएई के रिकॉर्ड भी बैंगलोर के ही पक्ष में गवाही दे रहे हैं. यूएई की सरजमी पर दोनो टीमें दो बार आमने-सामने हुईं हैं. दोनो मुकाबलों में बैंगलोर ने बाजी मारी है. यह मुकाबला दोनो टीमों के लिए काफी अहम है. 

Source : News Nation Bureau

sanju sanson rcb rcb-vs-rr rr ipl2021 ipl Virat Kohli
Advertisment