KL Rahul Statement: प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने केएल राहुल ने बताया, एडिलेड टेस्ट में कौन करेगा ओपनिंग?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल किस नंबर पर बैटिंग करने आएंगे. इसपर केएल ने मजेदार जवाब देते हुए महफिल लूट ली.

author-image
Sonam Gupta
New Update
kl rahul batting position

IND vs AUS

KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. अब रोहित शर्मा की वापसी के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा और केएल राहुल में से ओपनिंग करने कौन आएगा. पिंक बॉल टेस्ट से पहले जब प्रेस कॉन्प्रेंस में केएल राहुल से सवाल पूछा गया, तो उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया.

Advertisment

KL Rahul का जवाब मजेदार

हर क्रिकेट फैन के मन में सवाल है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल में से आखिर पिंक बॉल टेस्ट में ओपनिंग कौन करेगा. अब केएल राहुल से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. 

राहुल ने बैटिंग पोजीशन को लेकर कहा, "मुझे बताया गया है, लेकिन मुझसे यह भी कहा गया है कि आज आपके साथ शेयर ना किया जाए. आपको या तो पहले दिन का इंतजार करना होगा या फिर हो सकता है जब कप्तान (रोहित शर्मा) कल यहां आएं."

राहुल और रोहित के आंकड़े

केएल राहुल और रोहित शर्मा में से ओपनिंग कौन करेगा, ये तो वक्त तय करेगा. लेकिन, यदि दोनों के आंकड़ों पर गौर करें, तो कहीं ना कहीं हिटमैन के आंकड़े कुछ बेहतर हैं. मगर, केएल का पिछला प्रदर्शन नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. 

रोहित ने 27 मैचों की 64 पारियों में ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 2685 रन बनाए हैं. रोहित का औसत 44.01 का है. वह इस दौरान 9 शतक 8 अर्धशतक जड़ चुके हैं. केएल राहुल ने अब तक 45 मैचों की 77 पारियों में 35.39 के औसत से 2654 रन बनाए हैं. वहीं, उनके बल्ले से 7 शतक 13 अर्धशतक आए हैं.

केएल और यशस्वी ने की थी कमाल की साझेदारी

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट मैच में 77 रन की शानदार पारी खेली थी और पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 201 रनों की पार्टनरशिप की थी. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें, तो कप्तान केएल और यशस्वी ही एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma vs KL Rahul: रोहित या केएल, किसे करनी चाहिए दूसरे टेस्ट में ओपनिंग? रिकॉर्ड्स देखकर खुद कीजिए फैसला

केएल राहुल kl-rahul Adelaide Test cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment