logo-image

KKRvsSRH : डेविड वार्नर ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का लिया फैसला

आईपीएल 2020 में आज 8वें दिन कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच मैच है. अभी तक दोनों टीमें एक एक मैच खेल चुकी हैं, एक तरफ दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है तो दूसरी ओर डेविड वार्नर की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH).

Updated on: 26 Sep 2020, 07:12 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2020 में आज 8वें दिन कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच मैच है. अभी तक दोनों टीमें एक एक मैच खेल चुकी हैं, लेकिन दोनों टीमें प्‍वाइंट्स टेबल में खाता नहीं खोल पाई हैं. आज एक तरफ दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है तो दूसरी ओर डेविड वार्नर की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) है. आज जो भी टीम जीतेगी, उसे दो प्‍वाइंट्स मिल जाएंगे, वहीं एक टीम अभी भी खाली हाथ ही रहेगी. खास बात यह भी है कि आज का मैच अबु धाबी में है, जहां कोलकाता नाइटराइडर्स पहले एक मैच खेल चुकी हैं, लेकिन उसे हार मिली थी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहली बार इस मैदान पर मैच खेलने वाली है. अब के आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 17 मैच हुए हैं. इसमें से केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10 मैच जीत हासिल की है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने सात मैच अपने नाम किए हैं. यानी यहां भी कोलकाता नाइटराइडर्स का मैच में पलड़ा कहीं कहीं भारी है. दोनों टीमों के बीच आखिरी पांच मैचों की बात करें तो हैदराबाद को तीन में जीत मिली है, वहीं कोलकाता को दो मैचों में जीत हासिल हुई है. 

इस बार आईपीएल के 20 मुकाबले अबु धाबी में होने हैं लेकिन अभी तक इस मैदान पर दो मैच खेले जा चुके हैं और तीसरा मैच होने वाला है. साल 2004 में शेख जायद स्टेडियम को बनाया गया था. साल 2014 में जब यूएई में आईपीएल के कुछ मुकाबले खेले गए थे. शेख जायद स्टेडियम में अभी तक कुछ 44 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 बार मुकाबले को जीता है जबकि 25 बार टीम ने लक्ष्य को का पीछा करते हुए बाजी अपने नाम की है.


कोलकाता नाइट राइडर्स की प्‍लेइंग इलेवन : सुनील नरेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, नितिश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, शिवम मावी, कमलेश नागरकोट 

हैदराबाद सनराइजर्स की प्‍लेइंग इलेवन : जॉनी ब्रेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा,  अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नटराजन