/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/01/kkr-vs-rr-playing-47.jpg)
आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस मैच में हार से किसी एक टीम का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के प्लेऑफ में जाने का सपना टूट सकता है. दोनों टीमें इस समय 13 मैचों में 12 अंक लिए हुए हैं. यह दोनों टीमों का लीग चरण का आखिरी मैच है और इसमें जीत उन्हें प्लेऑफ की रेस में बनाए रखेगी, जबकि हार से उनकी उम्मीदें टूट जाएंगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित इलेवन: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी
राजस्थान रॉयल्स की संभावित इलेवन: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, जॉस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरन और कार्तिक त्यागी
दोनों ने आईपीएल इतिहास में अब तक 22 मुकाबले खेले हैं जिसमें 10 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं जबकि 11 मुकाबले केकेआर ने अपने नाम किए हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. साफ है कि केकेआर का पलड़ा भारी है और ये मैच दोनों टीम के लिए अहम होने वाला है. इससे पहले जब इस सीजन में जब दोनों टीमें पहले भिड़ी थी तब केकेआर ने राजस्थान को हराया था. खास बात ये है कि दुबई में ये मैच होने वाला है यहां पहले भी ये खेल चुकी है. अब देखना होगा कि किस टीम को जीत के साथ आगे जाने का रास्ता मिलता है
Source : Sports Desk