/newsnation/media/media_files/2025/05/17/euqFfmQh19qcXu7TJKik.jpeg)
IPL 2025: बिना टॉस बेंगलुरु और कोलकाता का मैच हुआ रद्द (Image Source- Social Media )
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना वाला आईपीएल 2025 का 58वां मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. बेंगलुरु में लगातार हो रही बारिश की वजह से बिना टॉस हुई RCB vs KKR का मैच रद्द हो गया. दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट दे दिया गया. इसी के साथ डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है. वहीं आरसीबी के पास 17 प्वाइंट्स हो गया है और वो टॉप पर पहुंच गई है.
-
May 17, 2025 21:59 IST
चिन्नास्वामी में रद्द हो सकता है RCB vs KKR का मैच
आरसीबी और केकेआर का ये मैच रद्द हो सकता है, क्योंकि बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है. अगर ऐसा होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी.
-
May 17, 2025 20:54 IST
चिन्नास्वामी में फिर शुरू हुई बारिश
चिन्नास्वामी के मैदान पर लगातार बारिश हो रही है. 9 बजने वाले हैं, लेकिन अभी तक बारिश नहीं रुकी है. अब अगर बारिश रुकती है तो बहुत की कम ओवर का मैच देखने को मिल सकता है.
-
May 17, 2025 20:39 IST
चिन्नास्वामी स्टेडियम में रुकी बारिश
चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर के बीच मैच खेला जाने वाला है. बारिश के चलते टॉस 7 बजे अपने निर्धारित समय पर नहीं हो सका. लेकिन, अच्छी खबर ये है कि चिन्नास्वामी में बारिश रुक गई है और ग्राउंड्समैन ने काम शुरू कर दिया है.
WORK HAS STARTED AT CHINNASWAMY STADIUM...!! 🔥 pic.twitter.com/6dFnirWRZK
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 17, 2025 -
May 17, 2025 20:30 IST
बारिश के बीच चिन्नास्वामी में अद्भुत नजारा
फैंस से खचाखच भरा स्टेडियम बारिश रुकने का इंतजार कर रहा है, ताकि RCB vs KKR मैच शुरू हो सके. मगर, बेंगलुरु की बारिश है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. इस बीच आसमान में एक खूबसूरत नजारा दिखा. दरअसल, तेज बारिश के बीच सफेद कबूतरों का झुंड नजर आया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
White pigeons group above the Chinnaswamy Stadium. 🕊️pic.twitter.com/3kJAmbFoku
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2025 -
May 17, 2025 20:10 IST
RCB vs KKR मैच रद्द होने पर क्या होगा?
चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB vs KKR के बीच खेला जाने वाला मुकाबला अगर बारिश की भेंट चढ़ता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे.
-
May 17, 2025 20:07 IST
चिन्नास्वामी स्टेडियम में KKR का पलड़ा भारी
RCB और KKR के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 8 मैच केकेआर ने जीते हैं. जबकि सिर्फ 4 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है. देखा जाए तो इस मैदान पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है. इतना ही नहीं गौर करने वाली बात ये है कि अपने घरेलू मैदान पर पिछले 10 सालों से आरसीबी केकेआर से जीत नहीं पाई है.
-
May 17, 2025 19:46 IST
Cut off टाइम पर आई अपडेट
बेंगलुरु में इस वक्त तेज बारिश हो रही है और चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच Cut off टाइम पर अपडेट आई है. इसके मुताबिक कम से कम 5 ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10.56 बजे रखा गया है.
-
May 17, 2025 19:44 IST
सफेद जर्सी पहनकर पहुंचे फैंस
विराट कोहली ने हाल ही में अचानक टेस्ट रिटायरमेंट लेकर सभी करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया. इस बड़े ऐलान के बाद विराट चिन्नास्वामी स्टेडियम में KKR के खिलाफ मैदान पर उतरने वाले हैं. इस खास मौके पर भारी संख्या में फैंस अपने किंग कोहली के लिए वाइट टेस्ट वाली जर्सी पहनकर स्टेडियम में पहुंचे हैं.
-
May 17, 2025 19:36 IST
चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिखाए गए विराट के टेस्ट आंकड़े
RCB vs KKR मैच में बारिश के चलते अभी टॉस नहीं हो पाया है. मगर, चिन्नास्वामी स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा हुआ है, जो अपने स्टार विराट कोहली को एक्शन में देखने के लिए बेताब हैं. इस खास मौके पर चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली के टेस्ट रिकॉर्ड्स बड़ी स्क्रीन पर दिखाए गए.
VIRAT KOHLI's TEST STATS SHOWN IN BIG SCREEN AT CHINNASWAMY STADIUM...!!! 👌 pic.twitter.com/su77YaBJMM
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 17, 2025 -
May 17, 2025 19:05 IST
चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम
चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है. इसलिए यदि बारिश रुक जाती है, तो इसके कुछ ही घंटे बाद मैच को आराम से खेला जा सकेगा. हालांकि, शनिवार को बेंगलुरु में तेज बारिश की प्रिडिक्शन थी, जो बिल्कुल सही साबित होती दिख रही है.
-
May 17, 2025 19:03 IST
हुई ऑफिशियल एनाउंसमेंट
RCB vs KKR मैच में बारिश के चलते टॉस में देरी होगी. इसपर ऑफिशियल अपडेट भी आ गई है. इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा है, बारिश के कारण टॉस में देरी हुई है. आगे की अपडेट के लिए बने रहें.
🚨 Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2025
The toss has been delayed due to rain. Stay tuned for further updates.#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/AQzBqFNV6M -
May 17, 2025 19:00 IST
तेज बारिश के कारण टला टॉस
RCB vs KKR के बीच आईपीएल 2025 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है. मगर, इस मैच पर बारिश का साया है. मौजूदा समय में बेंगलुरु में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते टॉस का देरी से होना तय है. फैंस यही उम्मीद करेंगे कि बारिश रुके और मैच देखने को मिल सके.