IPL 2025 Live Update: IPL 2025 के पहले मैच में RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया

IPL 2025: आरसीबी ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में विराट कोहली ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली. फिल साल्ट ने 56 रनों का योगदान दिया.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IPL 2025 raja patidar ajinkya rahane

IPL 2025 raja patidar ajinkya rahane Photograph: (social media)

IPL 2025: IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 7 विकेट पर 174 रन बनाया था. जवाब में आरसीबी की टीम ने 16.4 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 36 गेंद पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं फिल साल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रनों का योगदान दिया. कप्तान रजत पटीदार 16 गेंद पर 34 रन बनाए. 

Advertisment

वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 10 ओर लियाम लिविंगटस्टोन 15 रनों का योगदान दिया. जबकि केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली.

ऐसी रही KKR की बल्लेबाजी

केकेआर के लिए अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. सुनील नरेन 26 गेंद पर 44 रन बनाए. जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 22 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया. RCB के लिए क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट चटकाए. जोश हेजलवुड को 2 सफलता मिली. वहीं रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा और यश दयाल को 1-1 सफलता मिली.

  • Mar 22, 2025 23:09 IST

    क्रुणाल पांड्या बने प्लेयर ऑफ द मैच

    आरसीबी के क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए थे और केकेआर को 174 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी. इस बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 



  • Mar 22, 2025 22:51 IST

    IPL 2025 का पहला मैच जीती RCB, KKR को 7 विकेट से हराया

    KKR vs RCB IPL 2025: आरसीबी ने केकेआर को आईपीएल 2025 के पहले मैच में हरा दिया है. 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता. आरसीबी के लिए साल्ट ने 31 गेंद में 56 और कोहली ने 36 गेंद पर 59 रन बनाए. रजत ने 16 गेंद पर 34 रन बनाए. 



  • Mar 22, 2025 22:40 IST

    आरसीबी को तीसरा झटका

    आरसीबी को कप्तान रजत पाटीदार के रुप में तीसरा झटका लगा है.  पाटीदार 16 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 162 रन बना लिए हैं. कोहली 59 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 22, 2025 22:37 IST

    15 ओवर के बाद आरसीबी ने 2 विकेट पर बनाए 157 रन

    RCB ने 15 ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं. कोहली 58 और पाटीदार 30 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 22, 2025 22:28 IST

    विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक

    विराट कोहली ने अर्धशतक लगा दिया है. 13 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट पर 127 है. विराट 31 गेंद में 54 और रजत पाटीदार 4 रन पर नाबाद हैं. 



  • Mar 22, 2025 22:22 IST

    RCB को लगा दूसरा झटका

    आरसीबी के 11.4 ओवर में 118 पर दूसरा झटका लगा है. देवदत्त पड्डिकल 10 रन बनाकर आउट हुए. कोहली 49 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 22, 2025 22:15 IST

    साल्ट के रुप में RCB को लगा पहला झटका

    आरसीबी को 8.3 ओवर में फिल साल्ट के रुप में पहला झटका लगा. सॉल्ट 31 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. 9 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 1 विकेट पर 96 रन है.  कोहली 36 और देवदत्त पड्डिकल 1 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 22, 2025 22:08 IST

    RCB ने बिना विकेट के 8 ओवर में 91 रन बनाए

    RCB ने बिना विकेट के 8 ओवर की समाप्ति के बाद 91 रन बना लिए हैं. साल्ट 52 और विराट 36 रन पर नाबाद हैं. 



  • Mar 22, 2025 22:05 IST

    फिल साल्ट का अर्धशतक

    फिल साल्ट ने 25 गेंद पर अपना अर्धशतक लगा लिया है. 7 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने बिना विकेट के 86 रन बना लिए हैं. साल्ट 50 और कोहली 34 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 22, 2025 22:00 IST

    RCB ने पावर प्ले में बिना विकेट गंवाए बनाए 80 रन

    175 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी ने 6 ओवर की समाप्ति के बाद बिना विकेट के नुकसान के 80 रन बना लिए हैं. कोहली 13 गेंद पर 29 और साल्ट 23 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद हैं.   



  • Mar 22, 2025 21:53 IST

    5 ओवर के बाद RCB ने बनाए 75 रन

    175 के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी ने बिना विकेट गंवाए 5 ओवर में 75 रन बना लिए हैं. कोहली 9 गेंद में 25 और साल्ट 21 गेंद में 48 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 22, 2025 21:49 IST

    RCB ने 4 ओवर में बिना विकेट के बनाए 58 रन

    केकेआर की तरफ से चौथा ओवर वरुण चक्रवर्ती  लेकर आए लेकिन इस ओवर में 19 रन बन गए. 4 ओवर के बाद आरसीबी बिना विकेट के 58 रन बना चुकी है. साल्ट 44 और कोहली 12 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 22, 2025 21:44 IST

    3 ओवर की समाप्ति के बाद RCB ने बना लिए हैं 39 रन

    आरसीबी ने 175 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 ओवर में बिना विकेट के 39 रन बना लिए हैं. साल्ट 24 और विराट 11 पर नाबाद हैं.  



  • Mar 22, 2025 21:39 IST

    2 ओवर के बाद RCB ने बनाए 17 रन

    2 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने बिना विकेट गंवाए 17 रन बना लिए हैं. साल्ट 9 और कोहली 6 पर नाबाद हैं.  



  • Mar 22, 2025 21:36 IST

    RCB की बैटिंग शुरु, पहले ओवर की समाप्ति के बाद 12 रन

    आरसीबी की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. पहले ओवर की समाप्ति के बाद टीम ने बिना विकेट के 12 रन बनाए हैं. कोहली 6 और साल्ट 5 पर नाबाद हैं.



  • Mar 22, 2025 21:27 IST

    RCB को जीत के लिए मिला 175 का लक्ष्य

    टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए हैं. केकेआर के लिए कप्तान रहाणे ने 56 और नरेन ने 44 रन बनाए. आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने 3 और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए. 



  • Mar 22, 2025 21:04 IST

    18 ओवर के बाद 165 तक पहुंची KKR

    केकेआर ने 18 ओवर की समाप्ति के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं. 



  • Mar 22, 2025 20:48 IST

    KKR को लगा 5वां झटका, रिंकू सिंह का विकेट गिरा

    केकेआर ने रिंकू सिंह के रुप में अपना 5वां विकेट खो दिया. रिंकू 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर 12 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर बोल्ड हुए.  



  • Mar 22, 2025 20:40 IST

    13 ओवर के बाद KKR ने 4 विकेट पर बनाए 131 रन

    केकेआर ने 13 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं. अंगकृष और रिंकू नाबाद हैं. 



  • Mar 22, 2025 20:38 IST

    KKR को लगा चौथा झटका

    13 वें ओवर की पहली गेंद पर केकेआर को चौथा झटका लगा.  वेंकटेश अय्यर 6 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए. केकेआर का स्कोर 126 रन पर 4 विकेट है. 



  • Mar 22, 2025 20:35 IST

    12 ओवर के बाद KKR 124 पर 3

    केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 3 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं. वेंकटेश 6 और अंगकृष 10 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 22, 2025 20:30 IST

    KKR को लगा तीसरा झटका, रहाणे का विकेट गिरा

    केकेआर को तीसरा झटका लगा है. 11वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे 31 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए. 11 ओवर में केकेआर का स्कोर 3 विकेट पर 110 रन बना लिए थे. वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर हैं.  



  • Mar 22, 2025 20:26 IST

    10 ओवर के बाद KKR 2 विकेट पर 107

    केकेआर ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. दूसरे विकेट के रुप में नरेन 26 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे 30 गेंद पर 56 रन बनाकर नाबाद हैं. 



  • Mar 22, 2025 20:17 IST

    अजिंक्य रहाणे ने छक्के के साथ पूरी किया अर्धशतक

    RCB के साथ खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे ने कमाल की बल्लेबाजी की और छक्के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. 25 गेंदों पर रहाणे ने 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से फिफ्टी पूरी की.



  • Mar 22, 2025 19:42 IST

    क्विंटन डी कॉक हुए 4 रन बनाकर आउट

    RCB के खिलाफ कोलकाता की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आए. जोश हेजलवुड की गेंद पर क्विंटन डी कॉक 4(5) पर आउट हो गए.



  • Mar 22, 2025 19:27 IST

    ऐसी है आज के मैच में KKR और RCB की प्लेइंग-11

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

    कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.



  • Mar 22, 2025 19:16 IST

    टॉस जीतकर RCB ने चुनी गेंदबाजी

    IPL 2025 के पहले मैच में जब सिक्का उछला, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पक्ष में गिरा. जहां, RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. नतीजन, कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.



  • Mar 22, 2025 19:04 IST

    BCCI ऑफिशियल्स ने काटा केक

    इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू हुए 18 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर स्टेज पर केक कटिंग सेरेमनी भी हुई. जहां, बीसीसीआई के ऑफिशियल्स मौजूद रहे. रोजर बिन्नी, राजीव शुक्ला, अरुण धूमल सहित कई ऑफिशियल्स मौजूद रहे. इसे आईपीएल के 18वें जन्मदिन की तरह मनाया गया.



  • Mar 22, 2025 18:56 IST

    विराट और रिंकू ने किया डांस

    ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली ने 'झूमे जो पठान मेरी जान' वाले गाने का हुक स्टेप किया, जिसमें शाहरुख खान ने भी उनका पूरा साथ दिया. इसके अलावा, केकेआर के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने 'लुट-पुट गया' का हुक स्टेप किया. इन दोनों ही क्रिकेटर्स के डांस को फैंस ने खूब इंज्वॉय किया.



  • Mar 22, 2025 18:43 IST

    पॉप स्टार ने भी जमाया रंग

    पॉप स्टार करन औजला ने भी ओपनिंग सेरेमनी में फैंस को खूब एंटरटेन किया. जहां, उन्होंने अपने सुपरहिट सॉन्ग वेवी, हुस्न तेरा तॉबा-तॉबा जैसे गाने गाए. उनका साथ देने करे लिए दिशा पाटनी भी स्टेज पर आईं, जहां उन्होंने एक बार फिर अपने मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी.



  • Mar 22, 2025 18:34 IST

    दिशा पाटनी ने किया गजब का डांस

    आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल के गानों के बाद दिशा पाटनी ने 'आमी पागल होई जाबो' गाने पर डांस किया, जिसे फैंस ने खूब इंज्वॉय किया.



  • Mar 22, 2025 18:22 IST

    श्रेया घोषाल ने बांधा समां

    IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले श्रेया घोषाल ने ओपनिंग सेरेमनी में 'आमी जेतो मां' सॉन्ग के साथ इसका आगाज किया. फिर उन्होंने कई गाने गाए और समां बांधा. श्रेया ने घूमर-घूमर, ओ युवा-युवा, रंग दे बसंती, देखो-देखो है शाम बड़ी दीवानी, घर मोरे परदेसिया आओ पधारो पिया, नगाड़े संग ढ़ोल-बाजे, जैसे गाने गाए, जिसे इडेन-गार्डन्स पर आए फैंस ने खूब इंज्वॉय किया. उन्होंने आखिर में वंदे मातरम के साथ अपनी परफॉर्मेंस खत्म की.



  • Mar 22, 2025 18:13 IST

    इडेन-गार्डन पर उतरे शाहरुख खान

    IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो गई है. जहां, बॉलीवुड किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने माइक की जिम्मेदारी संभाली. इंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए कई सितारे आने वाले हैं. साथ ही शाहरुख ने 18वें सीजन को लेकर फैंस में जोश भरा



  • Mar 22, 2025 17:18 IST

    पहले मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोरा, एनरिक नोर्किया, वरुण चक्रवर्ती.

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, टीम डेविड, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा.



  • Mar 22, 2025 16:30 IST

    पिच का बदल सकता है मिजाज

    कोलकाता के ईडेन-गार्डन्स मैदान की पिच लंबे वक्त से कवर्स से ढ़की हुई है, क्योंकि यहां मौसम खराब है. अब यदि मैच के दौरान बारिश नहीं होती है और कवर्स को हटाया जाता है, तो पिच का मिजाज बदला हुआ नजर आ सकता है. दरअसल, लंबे वक्त से ढ़के होने के चलते पिच में नमी आ गई होगी, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. ऐसे मौके पर बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा, वरना वह आसानी से विकेट गंवा सकते हैं.



  • Mar 22, 2025 15:38 IST

    ऐसे चुन सकते हैं आप बेस्ट ड्रीम11 टीम

    कप्तान: विराट कोहली

    उपकप्तान: फिल साल्ट

    बल्लेबाज: विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, टिम डेविड 

    विकेटकीपर: फिल साल्ट

    ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल

    गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती



  • Mar 22, 2025 14:55 IST

    शाहरुख खान ने पोस्ट कर दी जानकारी

    IPL 2025 के शुरुआती मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होने वाला है. इसे लेकर KKR के ओनर शाहरुख खान ने पोस्ट कर अपडेट दी है, जिससे ये साफ हो रहा है कि वह भी इस दौरान ईडेन-गार्डन्स में मौजूद रहेंगे. ये सेलिब्रेशन शाम 6 बजे से शुरू होने वाला है.

     



  • Mar 22, 2025 14:32 IST

    6 बजे होगी ओपनिंग सेरेमनी

    दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट फ्रेंचाइजी लीग के आगाज से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होता है, जिसमें तमाम फिल्मी सितारे इंटरनेनमेंट का तड़का लगाते नजर आएंगे. ओपनिंग सेरेमनी की टाइमिंग शाम 6 बजे है और मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा.



  • Mar 22, 2025 14:15 IST

    KKR vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड

    आईपीएल में कोलकाता और बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 14 मैच बेंगलुरु ने जीते हैं, जबकि 20 मैचों में KKR ने जीत दर्ज की है.



  • Mar 22, 2025 13:54 IST

    25 मई को खेला जाएगा फाइनल

    22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 के 74 मुकाबले कुल 65 दिनों में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. देखने वाली बात होगी कि 18वें सीजन में ट्रॉफी किसके सिर सजती है.



  • Mar 22, 2025 13:30 IST

    बिगड़ा कोलकाता का मौसम

    कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. कोलकाता में दोपहर को काले बादल छाए हुए हैं और हल्की-हल्की बारिश भी हो रही है. वाकई ये नजारा क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ने वाला है.



  • Mar 22, 2025 13:05 IST

    मैच रद्द होने पर क्या होगा?

    IPL 2025 के पहले मैच पर बारिश का साया है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि मैच बारिश के चलते रद्द हो जाता है, तो क्या होगा? आपको बता दें, ऐसी परिस्थिति में KKR और RCB दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे.



  • Mar 22, 2025 12:49 IST

    बारिश की है प्रिडिक्शन

    कोलकाता और बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 में खेले जाने वाले पहले मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. कोलकाता में शाम को बारिश हो सकती है। बारिश की संभावना 25% है. ऐसे में मैच पर बारिश का असर देखने को मिल सकता है.



  • Mar 22, 2025 12:14 IST

    ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन करेगा परफॉर्म

    KKR vs RCB के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से ठीक पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी. जहां, बॉलीवुड के सितारे म्यूजिक और डांस परफॉर्मेंस देंगे. खबरों की मानें, तो इन इवेंट में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी, दिग्गज गायिका श्रेया घोषाल व पंजाबी सिंगर करण औजला प्रमुख रूप से रहेंगे.



  • Mar 22, 2025 12:10 IST

    कितने बजे शुरू होगा KKR vs RCB मैच?

    IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. ये मैच इडेन-गार्डन पर खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी और टॉस के लिए दोनों कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे.



आईपीएल न्यूज हिंदी IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 cricket news in hindi आईपीएल KKR vs RCB sports news in hindi इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ipl ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment