/newsnation/media/media_files/2025/04/03/3HjiQ8rrkxyN3fKMTvS1.jpg)
IPL 2025 KKR vs SRH Toss Update Photograph: (Source- ANI)
IPL 2025 KKR vs SRH Toss Update: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर हैहदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. तो आइए आपको आगे दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं.
बताते चलें, पिछली बार इन्हीं दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला गया था. जहां, कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करने का फैसला किया. स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को खिलाया है. SRH की ओर से कामिंदु मेंडिस ने आईपीएल डेब्यू किया है और सिमरजीत सिंह की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है. इस मैच में हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं बल्कि वह इम्पैक्ट प्लेयर्स में से एक हैं. ऐसे में कहा सकता है कि वह सब्स्टीट्यूट के तौर पर खेलते नजर आएंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सीट्यूशन: अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, ट्रेविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूशन: मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल लवनिथ सिसौदिया.
ऐसे चुन सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम (KKR vs SRH Dream 11 Prediction)
कप्तान - ट्रेविस हेड
उपकप्तान - सुनील नरेन
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज - क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा
ऑलराउंडर्स - पैट कमिंस, आंद्रे रसेल
गेंदबाज - वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल
ये भी पढ़ें:IPL 2025: किसी को याद है, रोहित शर्मा के बल्ले से आईपीएल में कब आई थी पिछली फिफ्टी?