IPL 2020 KXIP vs KKR Highlights : KXIP ने KKR को आठ विकेट से हराया

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में आज 46वां मैच केएल राहुल की कप्‍तानी वाली किंग्स 11 पंजाब (Kings XI Punjab) और दो बार की चैंपियन ओएन मोर्गन की कप्‍तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
shubhman gill

shubhman gill ( Photo Credit : IANS)

किंग्स इलेवन पंजाब ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 46वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों ने लीग में अभी तक एक समान 11-11 मैच खेले हैं. कोलकाता 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है.  दोनों टीमें इस सीजन में जब एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ी थी तो कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को दो रन से हराया था. दो बार की चैंपियन कोलकाता ने इस मैदान पर तीन में से एक मैच जीता है और दो हारे हैं. वहीं, पंजाब ने चार मैचों में तीन जीते हैं और एक हारे हैं.

Advertisment

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में आज 46वां मैच केएल राहुल की कप्‍तानी वाली किंग्स 11 पंजाब (Kings XI Punjab) और दो बार की चैंपियन ओएन मोर्गन की कप्‍तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच है. दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मैच शारजाह में है. कोलकाता नाइट राइडर्स 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. केएल राहुल की टीम किंग्स 11 पंजाब ने जिस अंदाज में टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि ये टीम बड़ी आसानी से प्लेऑफ तक पहुंच जाएगी. लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया , टीम की हालत काफी खराब होती जा रही है लेकिन फिर से पंजाब फॉर्म में लौट रही है. मौजूदा समय की बात करें तो किंग्स 11 पंजाब 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. दोनों टीमें 11-11 मैच खेल चुकी है और ये उनका 12वां मैच होने वाला है. 

Source : Sports Desk

ipl-2020 kxip kings-xi-punjab kolkata-knight-riders kkr kings-11-punjab kings-eleven-punjab kxipvskkr kkrvskxip
      
Advertisment