/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/07/kkr-csk-ipl-60.jpg)
KKRvsCSK ( Photo Credit : File)
आज आईपीएल 2020 में तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी. एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार तीन मैच हारने के बाद पिछले मैच जीती थी. हालांकि यह जीत इस आईपीएल की सबसे बड़ी जीत थी. इससे पूरी टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. वहीं दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अभी तक किसी न किसी संकट से जूझ रही है. आज का मैच केकेआर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें अभी तक 20 बार आमने-सामने हुई हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए इन 20 मुकाबलों में चेन्नई ने 13 मैच जीते हैं तो वहीं कोलकाता को सात ही मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो CSK को 3 और KKR को 2 मैचों में जीत मिली है. साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में चेन्नई और कोलकाता 2 बार आमने-सामने हुई थीं, जहां दोनों बार चेन्नई ने कोलकाता को पटखनी दी थी.
Source : Sports Desk