IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच खेला जाएगा. आईपीएल (IPL 2023) के लिए सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले मैच में चेन्नई की टीम गुजरात पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि टीम के पास ऑलराउंडर की कमी नहीं है. जैसा आप जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर का रोल सबसे ज्यादा रहता है. जिस टीम के पास ऑलराउंडर ज्यादा होंगे वो टीम मैच में बाजी मार सकती है.
/newsnation/media/post_attachments/4e10aec1b8adfef605ae8d6f7d1d7e8d2e54dae098795d266ffcfe8f3dbce70a.jpg)
केकेआर के पास शानदार ऑलराउंजर मौजूद हैं. टीम के पास वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल (वेस्ट इंडीज), शार्दुल ठाकुर, शाकिब अल हसन (BAN), डेविड विसे के रुप में शानदार खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!
केकेआर दो बार आईपीएल अपने नाम कर ले गई है. दोनों ही बार गौतम गंभीर की कप्तानी में ही टीम खिताब जीत चुकी है. ऐसे मे अय्यर के पास शानदार मौका है कि गंभीर के बाद दूसरे सफल कप्तान टीम के लिए बनें.
/newsnation/media/post_attachments/ea77c6b526f220d200d63be29560170f138b0ca69e90055fa920090d22aa9484.jpg)
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन:
एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), श्रेयस अय्यर (c), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन.
यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!
केकेआर आईपीएल 2023 के लिए टीम :
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (AFG), एन जगदीसन, लिटन दास (BAN)
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह
ऑलराउंडर: वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल (वेस्ट इंडीज), शार्दुल ठाकुर, शाकिब अल हसन (BAN), डेविड विसे (NAM)
गेंदबाज: लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड), हर्षित राणा, सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया
Source : Sports Desk