KKR got New Captain: आईपीएल 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज हो रहा है. लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं. डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है जिसके बाद वह 5 महीनों के लिए मैदान से दूर रह सकते हैं. पिछले सीजन में केकेआर ने अय्यर को अपना कप्तान बनाया था. इस सीजन के लिए नितीश राणा को कोलकाता की कमान दी गई है.
नितीश राणा को दिखाना होगा अपना जलवा
नितीश राणा के लिए आगे का सफर इतना आसान नहीं रहने वाला है. टीम के बड़े बल्लेबाज अय्यर चोट के चलते बाहर हैं. ऐसे में बल्लेबाजी कहीं ना कहीं टीम की कमजोर हुई है. नितीश राणा के आईपीएल फॉर्म की बात करें तो वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में किस तरह से नितिश अपने खेल से टीम को तीसरा खिताब दिसा पाते हैं, ये देखने वाली बात होती है. आईपीएल करियर की बात करें तो 91 मैचों में 2181 रन बनाए हैं.
पिछले सीजन में ऐसी थी श्रेयस अय्यर की कप्तानी
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे. जिसमें छह मैचों में केकेआर को जीत मिली और आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. 12 अंकों के साथ केकेआर प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर थी. अय्यर के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में अब देखना है कि आईपीएल 2023 में केकेआर अय्यर का रिप्लेसमेंट ढूंढ पाती है या फिर नहीं.