/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/28/screenshot-2024-03-28-203232-59.jpg)
KKR IPL 2024( Photo Credit : Social Media)
Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी मुजीब उर रहमान आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. मुजीब उर रहमान चोटिल हैं जिसकी वजह से वह इस सीजन आईपीएल नहीं खेलेंगे. वहीं अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 साल के एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है.
KKR की टीम में हुआ बड़ा बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान की जगह 16 साल के अल्लाह मोहम्मद गजनफर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. अल्लाह मोहम्मद गजनफर भी अफगानिस्तानी खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 2 वनडे मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. इस युवा खिलाड़ी ने 3 टी20 मैचों में 5 विकेट और 6 लिस्ट ए मुकाबले 4 विकेट हैं. अब KKR ने उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. अगर उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका मिलता है तो वह आईपीएल में खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बन सकते हैं.
🚨 NEWS 🚨#KKR & #RR announce replacements for Mujeeb Ur Rahman & Prasidh Krishna respectively.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
Details 🔽 #TATAIPL | @KKRiders | @rajasthanroyals
IPL 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शेरफाने रदरफोर्ड, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, दुष्मंता चामीरा, वरूण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा.