IPL 2025 Mega Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपना तीसरा टाइटल जीता. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ये कमाल किया. टीम पूरी तरह संतुलित है, लेकिन अब आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्श होने वाला है, तो जाहिर है इस टीम को अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में भेजना पड़ेगा. केकेआर के पास एक मैच विनर खिलाड़ी है, जिसे ऑक्शन में भेजना फ्रेंचाइजी की मजबूरी है. तो आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है वो खिलाड़ी
24.75 करोड़ रुपये का है खिलाड़ी
आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में मिचेल स्टार्क पर सबसे बड़ी बोली लगी थी और वह सिर्फ एक सीजन के नहीं बल्कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. जैसे ही ऑक्शन हॉल में मिचेल स्टार्क का नाम आया, वैसे ही एक के बाद एक फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने की रेस में जुट गई.
आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में इस तेज गेंदबाज को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. स्टार्क ने भले ही पूरे सीजन कुछ खास प्रदर्शन ना किया हो, लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से केकेआर को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
हर हाल में करना होगा रिलीज
भले ही मिचेल स्टार्क एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी केकेआर को उन्हें रिलीज करना होगा. दरअसल, एक फ्रेंचाइजी को पूरी टीम तैयार करने के लिए 100 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू मिलती है, जिसमें उसे पूरी टीम बनानी होती है. ऐसे में यदि KKR स्टार्क को रिटेन करती है, तो उनका एक चौथाई पर्स एक ही खिलाड़ी की सैलरी में खाली हो जाएगा.
यही वजह है कि केकेआर ये रिस्क नहीं लेना चाहेगी और मिचेल स्टार्क को मेगा ऑक्शन में उतार सकती है. हालांकि, इस बात में संदेह नहीं है कि वह मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी पूरी ताकत लगाकर इस खिलाड़ी को अपने खेमे में वापस लाने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में आए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, तो 10 की 10 टीमें लगाने लगेंगी बोली!