Harshit Rana: हर्षित राणा को मामूली रकम में रिटेन कर KKR खुश, पर्थ टेस्ट के बीच IPL ऑक्शन में उतरते तो देने पड़ते 18 करोड़

Harshit Rana: हर्षित राणा को केकेआर ने सिर्फ 4 करोड़ में रिटेन किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में हर्षित ने जिस तरह का प्रदर्शन किया अगर वो आईपीएल 2025 नीलामी में आते तो 10 करोड़ से भी ज्यादा रकम उन्हें मिल सकती थी.

Harshit Rana: हर्षित राणा को केकेआर ने सिर्फ 4 करोड़ में रिटेन किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में हर्षित ने जिस तरह का प्रदर्शन किया अगर वो आईपीएल 2025 नीलामी में आते तो 10 करोड़ से भी ज्यादा रकम उन्हें मिल सकती थी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Harshit Rana

हर्षित राणा को मामूली रकम में रिटेन कर KKR खुश (Social Media)

Harshit Rana: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में 295 रनों से हराकर इतिहास रचा है. बता दें कि इस मैदान पर पहली बार किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इस मुकाबले में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, यसस्वी जायसवाल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली सभी ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे हर्षित राणा ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. 

Advertisment

पर्थ टेस्ट में ऐसा रहा हर्षित राणा का प्रदर्शन

पर्थ टेस्ट में हर्षित राणा ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही धमाल मचाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में हर्षित राणा ने 15.2 ओवर गेंदबाजी की और 48 रन लुटाए. इस दौरान उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन को अपना शिकार बनाया. वहीं दूसरी पारी में हर्षित राणा ने 13.4 ओवर गेंदबाजी की और 69 रन दिए. इस दौरान उन्होंने एक विकेट चटकाया, जो मैच वीनिंग विकेट था. उन्होंने एलेक्स केरी को आउट किया और भारत को पर्थ में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.

रिटेन कर केकेआर होगी खुश

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने हर्षित राणा को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर सिर्फ 4 करोड़ में ही रिटेन किया था, क्योंकि उन्होंने तब टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया था. आईपीएल नियम के मुताबिक एक अनकैप्ड प्लेयर की अधिकतम सैलरी 4 करोड़ रुपये होती है, लेकिन अगर हर्षित राणा अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लेते तो उन्हें रिटेन करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को कम से कम 11 करोड़ रुपये देने पड़ते. वहीं अगर वो आईपीएल 2025 की नीलामी में जाते तो कई टीमें उनपर बड़ा दांव लगा सकती थी. ऐसा भी होता कि उन्हें 18 करोड़ भी मिल सकते थे, क्योंकि पंजाब किंग्स ने अशदीप सिंह और युवी चहल को 18-18 करोड़ में खरीदा है.

IPL 2024 में ऐसा रहा था प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में हर्षित ने 13 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका औसत 20.15 और इकोनॉमी रेट 9.08 रहा. हर्षित कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे. हर्षित राणा ने 2022 में केकेआर के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था. जब से अब तक उन्होंने कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: शार्दुल ठाकुर समेत इन स्टार भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार, लिस्ट देख चौंक जाएंगे

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 kkr ind-vs-aus Harshit Rana india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment