logo-image

IPL 2021: RR को जीतने के लिए बनाने होंगे 172 रन

केकेआर की टीम के लिए आज का मैच काफी अहम है. केकेआर राजस्थान से मैच जीतती है तो उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो सकता है. वहीं राजस्थान की जीत के बाद भी उसको दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा.

Updated on: 07 Oct 2021, 11:05 PM

नई दिल्ली:

कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों का स्कोर खड़ा किया. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राहुल तेवतिया 1 ओवर की गेंदबाजी की उन्होने 11 रन देकर 1 सफलता हांसिल की. ग्लेन फिलिप्स ने 1 ओवर की गेंदबाजी की उन्होने 17 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर की गेंदबाजी की उन्होने 28 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. जयदेव उनादकट ने 4 ओवर की गेंदबाजी की उन्होने 35 रन खर्च किए. मुस्तफिजूर रहमान ने 4 ओवर की गेंदबाजी की उन्होने 31 रन खर्च किया. चेतन सकारिया ने 4 ओवर की गेंदबाजी की उन्होने 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. शिवम दुबे ने भी 2 ओवर की गेंदबाजी कर 18 रन दिया. 

केकेआर की तरफ से कप्तान इयोन मॉर्गन ने नाबाद 13 रन बनाए. जबकि दिनेश कार्तिक नाबाद 14 रन बनाए.145 रन के स्कोर पर केकेआर को राहुल त्रिपाठी के रुप में चौथा झटका लगा. त्रिपाठी ने तेजी से 21 रनों की छोटी पारी खेली. 92 रन के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका नीतीश राणा के रुप में लगा. राणा 12 रन बनाकर आउट हो गये. 13 ओवरों में कोलकाता का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार हुआ. केकेआर को तीसरा झटका शुभमन गिल के रुप में लगा. गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. गिन ने अपने इस पारी के दौरान 44 गेंदो में 56 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले. 

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने शानदार शुरुआत दी. पहले 6 ओवर में KKR बिना कोई विकेट गंवाये 34 रनों का स्कोर बनाया. गिल और अय्यर की शानदार बल्लेबाजी जारी रही. दोनो बल्लेबाजों ने 10 ओवर में 69 रन बनाए. 79 रन के स्कोर पर कोलकाता की टीम को पहला झटका लगा. अय्यर 38 रन बनाकर राहुल तेवतिया का शिकार हो गये.