/newsnation/media/media_files/2025/06/07/OvXCJvBS6UTlwNzgfDdF.jpg)
Bengaluru Stampede Victims Compensation (Image Source- Social Media )
Bengaluru Stampede Victims Compensation: रॉयल चैलेंडर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल 2025 (IPL 2025) चैंपियन बनने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न का आयोजन किया गया जो मातम में बदल गया था. RCB के जीत के जश्न में शामिल होने आए कुछ फैंस अपने घर वापस नहीं लौट पाए. अब बेंगलुरु भगदड़ में मरने वाले लोगों के मुआवजे को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बढ़ा दिया है. सरकार ने पहले विक्टिम परिवार को 10 लाख देने का ऐलान किया गया था. अब बेंगलुरु सरकार ने उन्हें बढ़ा कर 25 लाख कर दिया है.
पहली ट्रॉफी की जीत का जश्न मना रही थी RCB
रॉयल चैलेंडर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल बाद अपना पहला खिताब जीता. इस खिताब के जीतने के बाद विराट कोहली काफी इमोशनल भी नजर आए थे, क्योंकि वो आईपीएल के पहले ही सीजन से RCB से जुड़े थे. इस जीत के अगले ही दिन जल्दीबाजी में बिना किसी व्यवस्था के आरसीबी ने जश्न का आयोजन किया. जिसके बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ हुई और11 लोगों की जान चली गई. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
बेंगलुरु भदगड़ विक्टिम को 25 लाख देगी कर्नाटक सरकार
बेंगलुरु भगदड़ में मरने वाले लोगों के लिए कर्नाटक के सिद्धारमैया सरकार ने मुआवजे के तौर पर पहले 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया था, लेकिन अब इस मुआवजे को बढ़ा दिया गया है. कर्नाटक सरकार अब विक्टिम परिवार को 25 लाख रुपये देगी. वहीं RCB ने भी मरने वाले लोगों के परिवार को 10 लाख देने का ऐलान किया था.
Karnataka government decides to increase financial support to 25 Lakhs to Bengaluru stampede victims.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 7, 2025
RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले गए हैं जेल
बेंगलुरु भगदड़ (Bengaluru stampede) मामले में पुलिस ने RCB, DNA एंटरटेनमेंट और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इन पर आपराधिक लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या के आरोप हैं, जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले, DNA एंटरटेनमेंट के सुनील मैथ्यू, सुमंत और किरण कुमार को गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट के नवाब' टाइगर पटौदी एक आंख से कैसे बने भारत के दिग्गज कप्तान, दिलचस्प है मंसूर अली खान पटौदी की कहानी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में धमाल मचा रहा है CSK का ये ऑलराउंडर, जल्द कर सकता है टीम इंडिया के लिए डेब्यू