केरन पोलार्ड को भारी पड़ा आईपीएल फाइनल में अंपायर से पंगा लेना, जानिए फिर क्या हुआ

हुआ कुछ यूं था कि पोलार्ड अंतिम ओवर में अंपायर नितिन मेनन द्वारा दो गेंदों पर वाइड न दिए जाने पर नाराज हो गए.

हुआ कुछ यूं था कि पोलार्ड अंतिम ओवर में अंपायर नितिन मेनन द्वारा दो गेंदों पर वाइड न दिए जाने पर नाराज हो गए.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
केरन पोलार्ड को भारी पड़ा आईपीएल फाइनल में अंपायर से पंगा लेना, जानिए फिर क्या हुआ

केरल पोलार्ड

आईपीएल का फाइनल हो और उत्तेजना चरम पर न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. हालांकि इसी उत्तेजना में अंपायर के फैसले पर अंगुली उठाना केरन पोलार्ड को भारी पड़ गया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रविवार को अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करने पर मुम्बई इंडियंस टीम के बल्लेबाज पोलार्ड पर मैच फीस का 25 फीसदी हिस्सा बतौर जुर्माना लगाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में लगाया खिताबी जीत का चौका, रोहित ने तोड़ा धोनी का ये रिकॉर्ड

वाइड बॉल नहीं दिए जाने से हो गए नाराज
गौरतलब है कि एक बेहद रोमांचक और विवादास्पद मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने राजीव गांधी स्टेडियम में सुपर किंग्स को एक रन से हराते हुए चौथी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया. पोलार्ड ने इस मैच में नाबाद 41 रन बनाए थे. हुआ कुछ यूं था कि पोलार्ड अंतिम ओवर में अंपायर नितिन मेनन द्वारा दो गेंदों पर वाइड न दिए जाने पर नाराज हो गए. इसे जाहिर करने के लिए पोलार्ड ने ड्वायन ब्रावो के ओवर में स्टम्प्स से काफी दूर वाइड लाइन के पास जाकर स्टांस लिया.

यह भी पढ़ेंः IPL 12: चेन्नई को चैंपियन बनने के लिए 1 गेंद पर चाहिए थे 2 रन, मलिंगा ने विकेट लेकर मुंबई को बना दिया बादशाह

मैंच के बाद आयोजन समिति ने लिया फैसला
इस पर मैदान में मौजूद दोनों अंपायरों मेनन और इयान गाउल्ड ने पोलार्ड से बात की थी. इसके बाद कहीं पोलार्ड अपने सामान्य स्टांस में गए थे. मुम्बई ने इस मैच में सात विकेट पर 148 रन बनाए. मैच के बाद आयोजन समिति ने एक बयान जारी कर पोलार्ड पर जुर्माना लगाने की पुष्टि की. बयान में हालांकि पोलार्ड की किसी गलती का उल्लेख नहीं है. पोलार्ड ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया इस कारण इस किसी प्रकार की सुनवाई की जरूरत भी महसूस नहीं हुई.

HIGHLIGHTS

अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करने पर पोलार्ड पर मैच फीस का 25 फीसदी हिस्सा बतौर जुर्माना लगा.
नितिन मेनन की दो गेंदों को वाइड न दिए जाने पर नाराज हो गए थे अंपायर से.
नाराजगी जाहिर करने के लिए पोलार्ड ने स्टम्प्स से काफी दूर वाइड लाइन के पास जाकर लिया स्टांस.

Source : News Nation Bureau

hyderabad ipl mumbai-indians chennai-super-kings. IPL Final मुंबई इंडियंस Match Fee आईपीएल फाइनल Karen Pollard Fined 25 Percent केरन पोलार्ड
      
Advertisment