फोनपे का पिनकोड रिटेलर्स को बना रहा सशक्त, 1000 से अधिक ऑफलाइन स्टोर्स को बनाया डिजिटल
मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक सरकार की नाकामियों को उठाएंगे: जीतू पटवारी
भारत का टायर सेक्टर वित्त वर्ष 2026 में 8 प्रतिशत राजस्व वृद्धि दर्ज करने के लिए तैयार : रिपोर्ट
'सैयारा' के लिए चंकी ने अहान पांडे को दी शुभकामनाएं, बोले- खूब आगे बढ़ो
Ranveer Singh और Bobby Deol की फिल्म में को-स्टार बनीं 24 साल की ये हसीना, मेगा प्रोजेक्ट पर शुरू हुआ काम
Tanvi The Great X Review: आंसुओं के साथ चेहरे पर मुस्कान ले आई अनुपम खेर की फिल्म, लोग बोलें- 'सोच बदल जाएगी'
एक साल में BCCI की कितनी कमाई हुई? अकेले IPL ने ही दिया 59% योगदान
विटामिन डी अवशोषण के लिए आवश्यक जीन कैंसर उपचार में कर सकता है मदद: शोध
पीएम मोदी की दुर्गापुर रैली से दूर दिलीप घोष, बोले- 'पार्टी नहीं चाहती मैं वहां रहूं', दिल्ली में जेपी नड्डा जाकर मिले

डीनो और मेरी दोस्ती 35 साल पुरानी थी, उनकी याद आएगी : कपिल देव

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि डीन जोंस का भारत के प्रति बेहद प्यार था और कोई भी विदेशी खिलाड़ी उनसे अधिक बार भारत नहीं आया होगा.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि डीन जोंस का भारत के प्रति बेहद प्यार था और कोई भी विदेशी खिलाड़ी उनसे अधिक बार भारत नहीं आया होगा.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Dean and Dev

जोन्स और देव( Photo Credit : IANS)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि डीन जोंस का भारत के प्रति बेहद प्यार था और कोई भी विदेशी खिलाड़ी उनसे अधिक बार भारत नहीं आया होगा. कपिल ने कहा कि जोंस के साथ उनकी दोस्ती 35 साल की थी और वह उन्हें बेहद याद करेंगे.

Advertisment

जोन्स का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जोन्स मुंबई के एक होटल में रुके थे. वह वहां आईपीएल कॉमेंट्री के लिए आए थे. कपिल ने आईएएनएस से कहा, "डीनो मेरे काफी करीबी दोस्त थे. उनके निधन की खबर सुनकर मैं काफी दुखी हूं. मुझे उनके परिवार के लिए दुख है. आप उन्हें याद करोगे, लेकिन उनका परिवार मुश्किल दौर का सामना करेगा. मैं उन्हें 35 साल से जानता था.

उन्होंने कहा वह महान क्रिकेटर थे और सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में से एक. विकेटों के बीच दौड़ने के वो मास्टर थे. वह एक शानदार कॉमेंटेटर थे और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार था. कपिल ने साथ ही बताया कि जोंस के साथ घनिष्ठता होने के कारण साथ ही पेशेवर कामों के कारण उन्होंने भारत का कई बार दौरा किया.

1983 विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, "शायद किसी और विदेशी खिलाड़ी ने डीनो से ज्यादा बार भारत का दौरा नहीं किया. उन्होंने शायद 100 बार से ज्यादा भारत का दौरा किया. लेकिन अब वो चले गए हैं, वह 60 साल के भी नहीं थे. मैल्कम मार्शल भी काफी कम उम्र में चले गए थे.

कपिल ने जोन्स को 20 पारी में गेंदबाजी की और चार बार उनका विकेट लिया. जोन्स का भारत को प्यार करने का एक और कारण यह था कि उन्होंने अपना पहला शतक भारत के खिलाफ बनाया था. यह एक शानदार दोहरा शतक था वो भी मद्रास की कठिन परिस्थितियों में। सितंबर 1986 में, उनका तीसरा टेस्ट और पांचवीं पारी थी. साढ़े आठ घंटे गर्मी और उमस भरी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और वह उल्टियां कर रहे थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था और ड्रिप चढ़ाई गई थी. चेपक में खेला गया यह मैच टाई रहा.

Source : IANS

Kapil Dev Dean Jones Dean Joens Death
      
Advertisment