/newsnation/media/media_files/2024/11/24/nxeRlHEGz8yJB8YjwECe.jpeg)
Kagiso Rabada IPL 2025
Kagiso Rabada IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था. इस गेंदबाज को खरीदने के लिए नीलामी में कई फ्रेंचाइजियोंं ने हाथ आजमाया, लेकिन आखिर में मोटी रकम देकर गुजरात टायटंस टीम ने इन्हें अपने साथ जोड़ लिया है.
कगिसो रबाडा को गुजरात टायटंस ने खरीदा
2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरे कगीसो रबाडा पर दिल खोलकर टीमों ने पैसे लगाए. रबाडा को खरीदने के लिए गुजरात टायटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई. एक के बाद एक बोली लगती गई और आखिर में गुजरात टायटंस ने इस खिलाड़ी को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
रबाडा आईपीएल में लंबे वक्त से खेल रहे हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलते हुए पंजाब किंग्स में पहुंचे. अब आईपीएल 2025 में रबाडा गुजरात की जर्सी में नजर आएंगे.
Amdavad, tame 𝐊hatarnak 𝐆ati maate taiyyar chho? 🔥#AavaDe | #TATAIPLAuction | #TATAIPLpic.twitter.com/QvFYle9uaN
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 24, 2024
मोहम्मद शमी को करेंगे रिप्लेस?
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टायटंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. अब उन्होंने GT ने जिस डेडिकेशन के साथ कगिसो रबाडा को खरीदा है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह गुजरात में शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेलते नजर आएंगे.
रबाडा हैं शानदार तेज गेंदबाज
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अब तक 80 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 21.97 के औसत से 117 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.48 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं. इस दौरान वह 6 बार फोर विकेट हॉल चटका चुके हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: पंत, अय्यर, केएल को खरीदने में खाली हो गए टीमों के पर्स, जानें किसे मिले कितने करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें:IPL 2025: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG के खेमे में हुए शामिल
ये भी पढ़ें:Virat Kohli Century: विराट कोहली ने इस शख्स को दिया शतक का क्रेडिट, बोले- उसे हर बात पता है...
ये भी पढ़ें:IPL 2025: नीलामी में RTM यूज करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ क्यों नहीं आए ऋषभ पंत? ये नियम बना वजह