डेयरडेविल्स को IPL से पहले बड़ा झटका, चोटिल हुए रबाडा, तीन महीने के लिए बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण की तैयारियों में जुटी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण की तैयारियों में जुटी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
डेयरडेविल्स को IPL से पहले बड़ा झटका, चोटिल हुए रबाडा, तीन महीने के लिए बाहर

गेंदबाज कगीसो रबाडा (फाइल फोटो IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण की तैयारियों में जुटी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है।

Advertisment

उसके गेंदबाज कगीसो रबाडा चोटिल होने के कारण तीन माह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। चोटिल होने के कारण अब रबाडा डेयरडेविल्स के लिए मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति के कारण दिल्ली की गेंदबाजी सबसे अधिक प्रभावित होगी।

रबाडा को दिल्ली की टीम ने इस साल जनवरी में हुई नीलामी में 4.2 करोड़ रुपये (646,000 अमेरिकी डॉलर) में खरीदा था, लेकिन पीठ की मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या ने रबाडा को आईपीएल से बाहर कर दिया है।

और पढ़ें: टेबल टेनिस की भारतीय पुरुष, महिला टीमें नॉकआउट दौर में

जोहानसबर्ग में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान रबाडा ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी और इस कारण आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में केवल आठ ओवरों तक गेंदबाजी की। पीठ के स्कैन से उनकी चोट का पता चला।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के प्रबंधक मोहम्मद मोसाजी ने कहा, कगीसो को पीठ की मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या है। इस कारण वह तीन माह के लिए क्रिकेट जगत से बाहर हो गए हैं। वह रिहेबिलिटेशन में जाएंगे, ताकि श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकें।

और पढ़ें: तैराकी में सेमीफाइनल में हारे नटराज और वीरधवल

Source : IANS

ipl Kagiso Rabada Rabada Delhi daredevils IPL 2018 back injury
      
Advertisment