'बहुत भाई भरीजावाद है...', टीम सिलेक्शन पर आग बबूला हुए पूर्व सिलेक्टर, लगाया बड़ा आरोप

K-Srikkanth Ruturaj Gaikwad : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद पूर्व चयनकर्ता के श्रीकांत का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma ajit bcci

rohit sharma ajit bcci ( Photo Credit : Social Media)

K-Srikkanth Ruturaj Gaikwad : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम की घोषणा के बाद से ही फैंस ही नहीं कई दिग्गज भी टीम सिलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं. कोई रिंकू सिंह, कोई केएल राहुल, तो कोई ऋतुराज गायकवाड़ के सिलेक्ट ना होने से नाराज है. इस बीच पूर्व भारतीय सिलेक्टर के श्रीकांत ने बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि टीम सिलेक्शन में भाई-भतीजावाद चलता है. इसके बाद से ही श्रीकांत का ये बयान चर्चा में बना हुआ है...

Advertisment

क्या बोले श्रीकांत?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं मिला है. जबकि गायकवाड़ लगातार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रन बना रहे हैं और जब भी उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर मौके मिले, तब उन्होंने प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है. ऐसे में अब गायकवाड़ को मौका ना मिलने पर श्रीकांत काफी नाराज दिखे.

उन्होंने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते हुए कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि रुतुराज गायकवाड़ जगह पाने के हकदार थे. उन्‍होंने 17 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 500 से ज्‍यादा रन बनाए. इसमें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शतक शामिल हैं. शुभमन गिल फॉर्म में बिलकुल नहीं है, लेकिन टीम में उसका सिलेक्शन क्‍यों हुआ? शुभमन गिल सिलेक्टर्स का चहेता है. वो फ्लॉप हुआ तो भी उसे मौका मिलेगा. वो तीनों फॉर्मेट (टेस्‍ट, वनडे और टी20 आई) में फ्लॉप हो जाए, तो भी उसे जगह मिलेगी. सिलेक्शन में काफी भाई-भतीजावाद है. टीम चयन पूरा फेवरेटिज्म पर है."

ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक ने भारत के लिए 19 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 140 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. 

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए ऐसी है टीम इंडिया :

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Ruturaj Gaikwad Rinku Singh cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma ajit agarkar K Srikkanth news India Cricket Team bcci
      
Advertisment