/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/22/whatsapp-image-2022-03-22-at-65152-pm-26.jpeg)
jaspreet bumrah is happy before ipl 2022 mi rohit sharma( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है. प्रैक्टिस सेशन सभी टीमों के चल रहे हैं. सभी टीम अपना बेस्ट देना चाहती हैं. आईपीएल का 15 वां सीजन 26 मार्च से शुरू होकर 29 मई तक चलेगा. यानी कि 29 मई को आईपीएल का सरताज कौन होगा पता चल ही जाएगा. मतलब किसी एक टीम के लिए खुशखबरी होगी ही, पर इसमें 2 महीने का समय है. अगर जसप्रीत बुमराह की बात करें तो आईपीएल 2022 से पहले उनके लिए एक शानदार मौका आया है.
दरअसल बुमराह जल्द ही पिताजी बनने वाले हैं. उनकी पत्नी संजना माँ बनने वाली हैं. मतलब ये हुआ कि बुमराह को आईपीएल जीतने से पहले ही एक अच्छी खबर कभी भी मिल सकती है. बुमराह ने इस बात का जिक्र अपने सोशल मीडिया पर भी किया.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : धोनी को लेकर आई बड़ी खबर, फैंस को लग सकता है झटका!
गौरतलब है कि इस साल का आईपीएल 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. लीग का फाइनल मैच 29 मई के दिन खेला जायगा. आईपीएल 2022 के कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में ही इसके लीग मैच कराए जाएंगे. प्लेऑफ अहमदाबाद में होने की उम्मींद है.