IPL 2023 : क्या Dhoni के कहने के बाद भी CSK के साथ नहीं खेलेंगे जडेजा, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे

Dhoni & Jadeja IPL 2022 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
jadeja dhoni in csk ipl 2023 updates bcci

jadeja dhoni in csk ipl 2023 updates bcci( Photo Credit : Twitter)

Dhoni & Jadeja IPL 2022 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है.15 नवंबर के दिन ये पता चल जाएगा कि कौन सी टीम ने अपने साथ संबंधित खिलाड़ी को नहीं छोड़ा है. मिनी ऑक्शन की बात करें तो जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में मिनी ऑक्शन बीसीसीआई करा सकता है. उम्मीद करते हैं पिछले सीजन जो टीमें फ्लॉप साबित हुई थीं, वो इस बार अपनी नई प्लानिंग के साथ आएंगी और इस सीजन में धूम मचाने की कोशिश करेंगी. इसी बीच रविंद्र जडेजा को लेकर एक बहुत बड़ी रिपोर्ट सामने आई है.

Advertisment

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया था कप्तान

जैसा आप जानते हैं कि कुछ दिन पहले ये रिपोर्ट सामने आई थी कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम मैनेजमेंट से जडेजा को टीम में बनाए रखने के लिए कहा है. यानी उन्होंने अपने वीटो पावर को यूज़ किया है. लेकिन अब रिपोर्ट चौंकाने वाली आ रही हैं कि धोनी के कहने के बावजूद भी रविंद्र जडेजा इस साल चेन्नई के साथ खेलने को तैयार नहीं हैं.

इसलिए थे जडेजा परेशान

हुआ ये है कि जैसा आप जानते हैं कि पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी पद से पैर पीछे कर लिए थे. और उसी दिन जडेजा को कप्तान बना दिया गया था. लेकिन मैच के दौरान हम सभी देखते थे कि जडेजा सिर्फ एक वाइस कैप्टन के रूप में नजर आते थे. यानी सभी फैसले वहां धोनी करते थे. और जब रिजल्ट टीम के अनुरूप नहीं आए तो सारा ठीकरा जडेजा के सिर पर फोड़ दिया गया. इसी को लेकर जडेजा टीम मैनेजमेंट और धोनी से नाराज थे.

आगे हो सकती है समस्या

आईपीएल 2022 खत्म होते-होते ऐसी बातें शुरू हो गई थी कि जड़ेजा ने टीम मैनेजमेंट से बात करना बंद कर दिया है. मैनेजमेंट का फोन उठाने बंद कर दिए थे. लेकिन अगर अभी भी ये रिपोर्ट्स आ रहीं हैं तो कहीं ना कहीं चेन्नई के लिए समस्या खड़ी हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • जडेजा अभी भी हैं CSK से गुस्सा
  • धोनी रखना चाहते हैं जडेजा को टीम में
  • 15 नवंबर तक देनी है रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट

Source : Sports Desk

ravindra jadeja csk chennai-super-kings. Ravindra Jadeja IPL 2023 Ravindra Jadeja chennai super kings ceo ipl-2023
      
Advertisment