logo-image

IPL 2023 : तो गौतम गंभीर के बाद अय्यर बन जाएंगे KKR के सफलतम कप्तान!

KKR Playing 11 IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सभी टीमें कोशिश करेंगी कि इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की जाए.

Updated on: 02 Feb 2023, 10:50 AM

नई दिल्ली:

KKR Playing 11 IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सभी टीमें कोशिश करेंगी कि इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की जाए. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से बादशाह टीमें इस लीग में निकल कर सामने आई हैं. लेकिन पिछले दो सीजन दोनों ही टीमों के लिए काफी खराब रहे हैं. ऐसे में यह टीमें चाहेंगी वापस से जीत की पटरी पर लौट आया जाए. लेकिन पिछले सीजन KKR ने जिस तरीके का प्रदर्शन करके दिखा दिया, आप यह भी कह सकते हैं कि श्रेयस अय्यर की टीम तीसरी बार खिताब की प्रबल दावेदार दिख रही है.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली राजस्थान में वह सब हीरे हैं जो एक टीम को मजबूत बनाते हैं. टीम के पास शानदार सलामी जोड़ी भी है. मध्यक्रम में टीम को संभालने के लिए बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं. वही स्लॉग ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए बल्लेबाज भी हैं. ऑलराउंडर की कोई कमी नजर नहीं आती. कप्तान साहब धमाल पर धमाल मचाया जा रहे हैं. साथ मेंं गेंदबाज भी हरे निशान पर है.

टीम के पास सलामी जोड़ी के रूप में एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज मौजूद है मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर (c), रिंकू सिंह, नीतीश राणा शानदार खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन के हाथों में रहेगी. यानी आप देख सकते हैं एक परफेक्ट टीम KKR नजर आ रही है. अब आपको बताते हैं इस सीजन श्रेयस अय्यर किन 11 खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं.

KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन:

एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), श्रेयस अय्यर (c), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन

IPL 2023 के लिए KKR की टीम :

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (AFG), एन जगदीसन, लिटन दास (BAN)

बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह

ऑलराउंडर: वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल (वेस्ट इंडीज), शार्दुल ठाकुर, शाकिब अल हसन (BAN), डेविड विसे (NAM)

गेंदबाज: लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड), हर्षित राणा, सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया