/newsnation/media/media_files/2025/05/09/M0JiAc4DyQm7n5bKksVs.jpg)
IPL 2025: 'बहुत डरावना है', धर्मशाला स्टेडियम में जो हुआ, चीयरलीडर ने सुनाई आपबीती, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते 8 मई को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच खेला जा रहा था. हालांकि ये मैच पहली पारी के दौरान आधे ओवर में ही रद्द कर दिया गया. धर्मशाला इस मुकाबले को होस्ट कर रहा था. अचानक वहां ब्लैकआउट हो गया.
जिसके बाद दर्शकों को स्टेडियम खाली करने के लिए कहा गया. इस दौरान एक चीयरलीडर ने वहां से निकलते हुए खुद को रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में वह अपनी आपबीती सुनाती हुईं नजर आईं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
धर्मशाला में खेला गया मैच हुआ रद्द
धर्मशाला में बीते गुरुवार पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का आयोजन किया गया था. यह मुकाबला बिना किसी नतीजे के छूटा. इस मैदान से करीब 80 किलोमीटर दूर पठानकोट में पाकिस्तान ने ड्रोन व मिसाइल के जरिए हवाई हमले किए. जिसके बाद धर्मशाला में ब्लैकआउट हो गया. आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल अरुण धूमल मैदान पर आए. उन्होंने दर्शकों से स्टेडियम खाली करने की गुजरारिश की.
ये भी पढ़ें: PSL 2025: भारत के जवाबी हमलों से घबराया पाकिस्तान, पीएसएल को इस देश में किया शिफ्ट
चीयरलीडर का रिएक्शन वायरल
आईपीएल 2025 में बीते दिन खेला जाने वाला मैच बीच में ही कैंसिल हो गया. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे. जब इस मैच को रद्द कर दिया गया. कुछ ही देर में दर्शकों से खचाखच स्टेडियम खाली हो गया. इस दौरान एक चीयरलीडर ने अपनी वीडियो बनाई. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में वह अपनी आपबीती सुनाती हुईं नजर आईं.
उन्होंने इस वीडियो में कहा, "मैच के बीच पूरा स्टेडियम खाली करवा दिया गया. ये बहुत डरावना है. सब लोग चिल्ला रहे थे. हम बस धर्मशाला से बाहर निकलना चाहते हैं."
आईपीएल 2025 हुआ स्थगित
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. टूर्नामेंट में अब 16 मुकाबले बचे हुए हैं. जब देश में स्थिति सामान्य होग, तब बीसीसीआई दुबारा इस लीग को शुरू कर सकती है.
यहां देखें वीडियो:
"Very very scary" - Cheer leader's SHOCKING video from Punjab Kings Vs Delhi Capitals IPL match in Dharamshala. pic.twitter.com/S830aDKer3
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) May 8, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 होगा कैंसिल? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI आज लेगी बड़ा फैसला