logo-image

IPL Winners: 2008 से 2019 तक जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट

दुबई के मैदान पर आईपीएल 2020 (IPL) का फाइनल मैच चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है.

Updated on: 10 Nov 2020, 11:48 PM

नई दिल्ली:

दुबई के मैदान पर आईपीएल 2020 (IPL) का फाइनल मैच चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है. आईपीएल (IPL) एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसने पिछले कई सालों से क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज किया है. इस बार आईपीएल का 13 वां सीजन है जो यूएई में हो रहा है. आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ था जिसके बाद से हर साल इंडियन प्रीमियल लीग में दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. साल 2009 में आईपीएल को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किया गया था जबकि साल 2014 में कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे. आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब को मुंबई इंडियंस ने चार बार जीता है जबकि तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता है लेकिन यहां आपको बताते हैं कि पिछले सीजन से अभी तक किस किस टीम ने खिताब जीता है. 

 

साल  टीम  खिलाफ रिजल्ट्स
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपरकिंग्स  RR ने 3 विकेट से मैच जीता
2009 डेक्कन चार्जर्स   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  DC 6 रनों से मैच जीता
2010 चेन्नई सुपरकिंग्स मुंबई इंडियंस  CSK ने 22 रनों से मैच जीता
2011 चेन्नई सुपरकिंग्स  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  CSK ने 58 रनों से मैच जीता
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपरकिंग्स  KKR ने 5 विकेट से मैच जीता
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपरकिंग्स   MI ने 23 रनों से मैच जीता
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब KKR के 3 विकेट से मैच जीता
2015 मुंबई इंडियंस  चेन्नई सुपरकिंग्स MI ने 41 रनों से मैच जीता
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  SRH ने 8 रनों से मैच जीता
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स MI ने 1 रन से मैच जीता
2018 चेन्नई सुपर किंग्स  सनराइजर्स हैदराबाद  CSK ने 8 विकेट से मैच जीता
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स MI ने 1 रन से मैच जीता
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स MI ने 5 विकेट से मैच जीता