IPL Winners: 2008 से 2019 तक जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट

दुबई के मैदान पर आईपीएल 2020 (IPL) का फाइनल मैच चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है.

दुबई के मैदान पर आईपीएल 2020 (IPL) का फाइनल मैच चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
IPL

आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)

दुबई के मैदान पर आईपीएल 2020 (IPL) का फाइनल मैच चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है. आईपीएल (IPL) एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसने पिछले कई सालों से क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज किया है. इस बार आईपीएल का 13 वां सीजन है जो यूएई में हो रहा है. आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ था जिसके बाद से हर साल इंडियन प्रीमियल लीग में दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. साल 2009 में आईपीएल को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किया गया था जबकि साल 2014 में कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे. आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब को मुंबई इंडियंस ने चार बार जीता है जबकि तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता है लेकिन यहां आपको बताते हैं कि पिछले सीजन से अभी तक किस किस टीम ने खिताब जीता है. 

Advertisment
साल टीम खिलाफरिजल्ट्स
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपरकिंग्स RR ने 3 विकेट से मैच जीता
2009डेक्कन चार्जर्स  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर DC 6 रनों से मैच जीता
2010चेन्नई सुपरकिंग्समुंबई इंडियंस CSK ने 22 रनों से मैच जीता
2011चेन्नई सुपरकिंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर CSK ने 58 रनों से मैच जीता
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपरकिंग्स KKR ने 5 विकेट से मैच जीता
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपरकिंग्स  MI ने 23 रनों से मैच जीता
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाबKKR के 3 विकेट से मैच जीता
2015मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपरकिंग्सMI ने 41 रनों से मैच जीता
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर SRH ने 8 रनों से मैच जीता
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट्सMI ने 1 रन से मैच जीता
2018चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद CSK ने 8 विकेट से मैच जीता
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सMI ने 1 रन से मैच जीता
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्सMI ने 5 विकेट से मैच जीता

Source : Sports Desk

ipl-2020 IPL Final Date LIst of IPL Winner
Advertisment