IPL : ये है आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई, खिलाड़ी आपस में भिड़े

IPL : मामला 5 साल पुराना है, आखिर क्या हुआ था ऐसा कि भज्जी और रायडू एक-दूसरे पर गुस्सा करने लगे?

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
IPL: This is the biggest fight in IPL history

IPL: This is the biggest fight in IPL history( Photo Credit : Twitter)

IPL : आईपीएल को विश्व की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग बोला जाता है. लोकप्रिय इसलिए हुई क्योंकि यहां ज्यादातर मैच आपको काटें की टक्कर के मिलते हैं. अब जितना मैच टक्कर का होगा उतना ही प्रेशर खिलाड़ियों पर होना लाजमी है. जीत के लिए हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देना चाहता है. कभी-कभी उस प्रेशर में खिलाड़ी अपने ही टीम के किसी खिलाड़ी के साथ उलझ जाता है. आज हम आपको आईपीएल की एक घटना बताएंगे, जो आईपीएल की इतिहास की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है. 

Advertisment

क्या है मामला

आपको श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच हुए विवाद का तो पता ही होगा. लेकिन ये विवाद मैच के बाद घटा था. आज जो आपसे बात करने जा रहे हैं वो घटना या फिर विवाद मैच के बीच हुआ था. दरअसल आईपीएल 2016 की बात है. मुंबई इंडियंस और पुणे सुपरजायंट के बीच मैच खेला जा रहा था. मुंबई इंडियंस उस समय फील्डिंग कर रही थी. मुंबई में उस समय हरभजन और रायडू साथ में खेला करते थे. मैच के 11वें ओवर को करा रहे थे भज्जी, और भज्जी की गेंद पर पुणे की तरफ से सौरव तिवारी ने करारा शॉट खेला. रायडू बॉल को रोकने में नाकामयाब रहे और बॉल चौक्के के लिए चली गयी. 

भज्जी का गुस्सा दिखा

इसके बाद क्या, भज्जी का गुस्सा सातवें आसमान पर.  रायडू को भज्जी ने गालियां देना शुरू कर दिया. जिसे देख कर रायडू भी गुस्सा में आ गए और उन्होंने भी भज्जी को गुस्से से कुछ बड़बड़ाया और भज्जी की तरफ गए. मामले को देखते हुए अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा. आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार ऐसा था कि एक ही टीम के दो खिलाड़ी ऐसे आपस में लड़ाई कर रहे हो. अभी तक विपक्षी टीम के प्लेयर्स के साथ ही ऐसा होता था. 

रायडू ने मांगी माफी

हालांकि फिर दोनों ही खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ खेले. और शानदार खेल से टीम को चैम्पियन बनाया. इसके बाद रायडू ने बताया कि मैंने इस घटना के बाद भज्जी पा से माफ़ी मांग ली थी. वहीं हरभजन सिंह ने भी रायडू को इस बात के लिए माफ़ कर दिया. और कहा कि ये सब चलता रहता है.

HIGHLIGHTS

  • हरभजन सिंह और अंबाति रायडू की लड़ाई हुई थी IPL 2016 में
  • रायडू हरभजन से माफी मांग चुके हैं
ipl-2022-auction-2022 रायडू-हरभजन लड़ाई cricket fights new teams in ipl 2022 ipl-updates अंबाति रायडू fights in cricket हरभजन सिंह ipl fights ipl 2022 teams list harbhajan singh fight with ambati rayudu
      
Advertisment