दमदार आंद्रे रसेल के शानदार IPL आंकड़े

टी-20 क्रिकेट में ऑलराउंडर का होना काफी जरुरी है क्योंकि इससे टीम का संतुलन बना रहता है. हर टीम में एक ना एक ऑलराउंड हमेशा रहता है जो टीम को जीत तक पहुंचा सके.

टी-20 क्रिकेट में ऑलराउंडर का होना काफी जरुरी है क्योंकि इससे टीम का संतुलन बना रहता है. हर टीम में एक ना एक ऑलराउंड हमेशा रहता है जो टीम को जीत तक पहुंचा सके.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Andre Russell

आंद्रे रसेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

टी-20 क्रिकेट (Cricket) में ऑलराउंडर का होना काफी जरुरी है क्योंकि इससे टीम का संतुलन बना रहता है. हर टीम में एक ना एक ऑलराउंड हमेशा रहता है जो टीम को जीत तक पहुंचा सके. आईपीएल (IPL) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में भी एक ऐसा ऑलराउंड हैं जिसको आंद्रे रसेल (Andre Russell) के नाम से जाना जाता है. आंद्रे रसेल लगभग 8 साल से आईपीएल खेल रहे हैं. पहले साल 2012 से 2013 तक उन्हें दिल्ली में शामिल किया गया जबकि 2014 से वो कोलकाता के साथ जुड़े हुए हैं. रसेल का प्रदर्शन ही शानदार है जो उन्हें आईपीएल में बेस्ट बनाता है.

Advertisment
मैच 64
रन 1400
औसत 33.33
100/50 00/08
सर्वाधिक 88*

कोलकाला नाइट राइडर्स के लिए आंद्र रसेल बल्ले से जितने ज्यादा किफायती है तो गेंदबाजी से भी वो मैच को पलटने का दम रखते हैं. आईपीएल के इतिहास में कई ऑलराउंडर्स आए हैं लेकिन रसेल को सबेस ऊपर रखा जाता है. पिछले कुछ सालों से आंद्रे रसेल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है.

मैच 64
विकेट 55
सर्वाधिक 4/20
इकनॉमी 8.88

खैर, आईपीएल का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 और 2014 में जीता है. साल 2012 में रसेल इस टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन साल 2014 में उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था. इस बार आंद्र रसेल की कोशिश होगी कि वो अपने प्रदर्शन से टीम को तीसरी बार आईपीएल का चैंपियन बनाए.

Source : Sports Desk

ipl andre russell
      
Advertisment