logo-image

IPL के सिक्‍सर किंग, किसने मारे हैं अब तक सबसे ज्‍यादा छक्‍के, देखें लिस्‍ट

आज हम ऐसे ही कुछ बल्‍लेबाजों का जिक्र करेंगे जो आईपीएल के अब तक खेले गए 12 सीजन में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ चुके हैं. चलिए अब एक नजर डालते हैं, इस पूरी लिस्‍ट पर. आज हम बात करेंगे आईपीएल के टॉप 5 सिक्‍सर किंग की.

Updated on: 28 Apr 2020, 09:40 AM

New Delhi:

आईपीएल यानी फटाफट क्रिकेट, मैदान पर आते ही न लाइन देखनी और न ही लेंथ. पिच तेज हो या धीमी, कोई फर्क नहीं. आते ही पहली ही गेंद से शॉट खेलना है, रन बनाने हैं, गेंदबाज को बैकफुट पर रखना है. गेंद बल्‍ले से इतनी तेज हिट करनी है कि सीधी दर्शकों के बीच जाकर गिरे. बस यही है आईपीएल या फिर T20 क्रिकेट, दर्शकों का पूरा मनोरंजन करना है. आज हम ऐसे ही कुछ बल्‍लेबाजों का जिक्र करेंगे जो आईपीएल के अब तक खेले गए 12 सीजन में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ चुके हैं. चलिए अब एक नजर डालते हैं, इस पूरी लिस्‍ट पर. आज हम बात करेंगे आईपीएल के टॉप 5 सिक्‍सर किंग की.

यह भी पढ़ें ः विराट कोहली और एबी डिविलियर्स आए आगे, अपने इन सामानों की नीलामी कर जुटाएंगे फंड

5. सुरेश रैना Suresh Raina sixes in IPL : सुरेश रैना आज की तारीख में भले टीम इंडिया के लिए न खेलते हों, लेकिन वे आईपीएल के रेगुलर खिलाड़ी हैं. वे आईपीएल की वेस्‍ट टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेलते हैं. साथ ही वे सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी के चहेते और पसंदीदा खिलाड़ी हैं. सुरेश रैना आईपीएल में अब तक 193 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में सुरेश रैना अब तक कुल 194 छक्‍के लगा चुके हैं. यानी लगभग हर मैच में एक छक्‍का. वहीं उनके चौकों की संख्‍या भी कम नहीं है. उन्‍होंने 493 चौके अब तक जड़े हैं. सुरेश रैना अब तक कुल मिलाकर 5368 रन बना चुके हैं. छक्‍के मारे वाले खिलाड़ियों की सूची में वे पांचवे पायदान पर काबिज हैं.

4. रोहित शर्मा Rohit Sharma sixes in IPL : मुंबई इंडियंस के कप्‍तान और टीम इंडिया के उपकप्‍तान हिटमैन के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर रोहित शर्मा सबसे ज्‍यादा छक्‍के मारने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं रोहित शर्मा ने अब तक 188 मैच खेले हैं, जिसमें वे 194 छक्‍के लगा चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा ने कुल 431 चौके भी मारे हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में 4898 रन बना चुके हैं. उनके नाम एक शतक भी दर्ज है. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को अपनी कप्‍तानी में रिकार्ड चार बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं. रोहित T20 क्रिकेट के स्‍टार बल्‍लेबाजों में से एक हैं.

3. एमएस धोनी MS Dhoni Sixes in IPL : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान इस लिस्‍ट में टॉप थ्री बल्‍लेबाज हैं. एमएस धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच खेले हैं. इन मैचों में एमएस धोनी के नाम पर 209 छक्‍के शामिल हैं. यानी एमएस धोनी ने आईपीएल में छक्‍के मारने का दोहरा शतक पूरा कर लिया है. पिछले सीजन में ही उन्‍होंने दोहरा शतक पूरा किया है. एमएस धोनी ने कुल मिलाकर अब तक आईपीएल में 297 चौके मारे हैं. यानी वे चौकों का भी तिहरा शतक पूरा करने के करीब हैं. धोनी ने आईपीएल में अब तक 4432 रन बनाए हैं. हालांकि धोनी आईपीएल में अब तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. वे अपनी टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को तीन बार आईपीएल का खिताब अपनी कप्‍तानी में दिला चुके हैं.

2. एबी डिविलियर्स AB de Villiers sixes in IPL : अब नंबर टॉप टू का. जहां दूसरे नंबर पर काबिज हैं, दक्षिण अफ्रीका के पू्र्व कप्‍तान और मिस्‍टर 360 डिग्री के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर एबी डिविलियर्स की. डिविलियर्स ने आईपीएल में अब तक 154 मैच खेले हैं, जिसमें वे 212 छक्‍के लगा चुके हैं. यानी डिविलियर्स एमएस धोनी से कुछ ही आगे हैं. डिविलियर्स के चौकों की संख्‍या भी 357 है. डिविलियर्स ने अब तक कुल मिलाकर 4395 रन बनाए हैं. वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं, लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी वे अपनी टीम को एक बार भी आईपीएल का खिताब दिलाने में नाकाम ही साबित हुए हैं. डिविलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी जब मैदान पर होती है तो देखते ही बनती है. वे आईपीएल में तीन शतक लगा चुके हैं. जो दुनिया के अच्‍छे अच्‍छे बल्‍लेबाज नहीं कर सके हैं

1. क्रिस गेल Chris Gayle sixes in IPL : अब बात क्रिस गेल की. क्रिस गेल ही आईपीएल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले बल्‍लेबाज हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में अब तक 326 छक्‍के लगाए हैं. छक्‍कों का तिहरा शतक पूरा करने वाले क्रिस गेल अकेले बल्‍लेबाज हैं. वहीं क्रिस गेल ने 369 चौके भी मारे हैं. आईपीएल में अब तक 125 मैच खेलने वाले क्रिस गेल के नाम 4484 रन हैं. वे आईपीएल में अब तक छह शतक भी लगा चुके हैं. वे आईपीएल में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज हैं. क्रिस गेल के इस रिकार्ड तक पहुंचने के लिए बाकी बल्‍लेबाजों को लंबा वक्‍त लगेगा. हालांकि क्रिस गेल की टीम अभी तक आईपीएल नहीं जीत पाई है. वे पिछले कूछ अर्से से रॉयल चैलेंजर्स के साथ थे, लेकिन पिछले सीजन में वे किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे.