IPL में शेन वॉट्सन करेंगे बल्ले से वार, चेन्नई करेगी विरोधी पर प्रहार

शेन वॉट्सन क्रिकेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में माने जाते हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से कई गेंदबाजों की कमर तोड़ी है.

शेन वॉट्सन क्रिकेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में माने जाते हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से कई गेंदबाजों की कमर तोड़ी है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Shane Watson

शेन वॉट्सन( Photo Credit : फाइल फोटो)

शेन वॉट्सन (Shane Watson) क्रिकेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में माने जाते हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से कई गेंदबाजों की कमर तोड़ी है. भले ही वॉट्सन ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आईपीएल में शेन वॉट्सन का बल्ला हर बोला है. शेन वॉट्सन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के अलावा भी कई टीम्स से खेल चुके हैं. वॉट्सन का वार हर आईपीएल में होता है साल 2018 में चेन्नई को तीसरी बार खिताब जीताने में वॉट्सन का अहम रोल था. चलिए एक नजर डालते हैं आईपीएल में वॉट्सन के प्रदर्शन पर

मैच134
रन3575
100/5004/19
औसत31.08
सर्वाधिक117*
Advertisment

शेन वॉट्सन ने साल 2008 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए अपनी सेवाएं दी. साल 2016 से 2017 तक वॉट्सन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का साथ मिला जिसके बाद 2018 में धोनी की टीम में उन्हें अपने साथ जोड़ा. अब जब टीम में सुरेश रैना नही हैं तो शेन वॉट्सन के कंधों पर टीम को मजबूत शुरुआत देने का भार होगा. शेन वॉट्सन अगर चेन्नई सुपरकिंग्स को मजबूत शुरूआत देते हैं तो माही आर्मी एक बार फिर से आईपीएल का खिताब जीत सकती है.

Source : Sports Desk

ipl chennai-super-kings. Shane Watson
Advertisment