IPL 12: आईपीएल के इतिहास में अनलकी रही है ऑरेंज कैप, सिर्फ एक बार मिल सका है खिताब

फैन्स भले ही ऑरेंज कैप (Orange Cap) को लेकर उत्साहित हों लेकिन खिताब के लिहाज से देखें तो यह कैप टीम के लिए लकी नहीं रहा है. आईपीएल (IPL) के 11 संस्करण में केवल 1 ही बार ऐसा हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए और उस सीजन में उसकी टीम ने खिताब जीता.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12: आईपीएल के इतिहास में अनलकी रही है ऑरेंज कैप, सिर्फ एक बार मिल सका है खिताब

IPL 12: आईपीएल के इतिहास में अनलकी रही है ऑरेंज कैप, देखें आंकड़े

23 मार्च से शुरू होने वाले टी20 क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premeire League) के 12वें संस्करण का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैन्स को इस बात का इंतजार है कि इस बार किस बल्लेबाज के बल्ले से बड़े-बड़े शॉट देखने को मिलेंगे और किसके सिर पर ऑरेंज कैप (Orange Cap) का ताज सजेगा. फैन्स भले ही ऑरेंज कैप (Orange Cap) को लेकर उत्साहित हों लेकिन खिताब के लिहाज से देखें तो यह कैप टीम के लिए लकी नहीं रहा है. आईपीएल (IPL) के 11 संस्करण में केवल 1 ही बार ऐसा हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए और उस सीजन में उसकी टीम ने खिताब जीता.

Advertisment

बता दें कि ऑरेंज कैप (Orange Cap) उस खिलाड़ी को दी जाती है जिसने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए होते हैं.

Source : Vineet Kumar

david-warner Chris Gayle Shaun Marsh ipl orange cap Indian Premier League (IPL) Virat Kohli
      
Advertisment