सचिन तेंदुलकर के ये 5 IPL रिकॉर्ड्स, हमेशा-हमेशा रहेंगे उन्हीं के नाम

Sachin Tendulkar IPL Record : सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ही नहीं बल्कि IPL में भी ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना तो दूर, उसे तोड़ने के बारे में कोई खिलाड़ी सोच भी नहीं सकता है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
1

IPL sachin tendulkar indian premier league records can not break ever( Photo Credit : Social Media)

Sachin Tendulkar IPL Record : सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट में ऐसी छाप छोड़ी है कि रिटायरमेंट के सालों बाद भी आज उन्हें क्रिकेट के भगवान के रूप में जाना जाता है. 100 शतक लगाने वाले सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सैंकड़ों रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ना तो दूर खिलाड़ी उसके नजदीक पहुंचकर भी खुद को खुशकिस्मत समझेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि IPL में भी दिग्गज ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं. जी हां, आईपीएल में सचिन के नाम ऐसे 5 रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें चाहकर भी कोई खिलाड़ी कभी नहीं तोड़ पाएगा. आइए आपको बताते हैं...

Advertisment

1- IPL इतिहास में Sachin Tendulkar शतक लगाने वाले पहले कप्तान रहे. उन्होंने 2011 में कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 66 गेंदों पर शतक पूरा किया था. 

2- सचिन तेंदुलकर IPL इतिहास में ऑरेन्ज कैप जीतने वाले पहले कप्तान रहे. साल 2010 में तेंदुलकर ने 15 मैचों में 618 रन बनाए थे.

3- ऑरेन्ज कैप जीतने वाले पहले कप्तान होने के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर आईपीएल इतिहास में ऑरेन्ज कैप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी थे.

4- Sachin Tendulkar ने IPL में सबसे पहले 1000 और 2000 रन बनाने का कारनामा किया. 

5-  सचिन तेंदुलकर IPL इतिहास में मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने साल 2010 में ये कारनामा किया था.

2008 में मुंबई इंडियंस ने अपने मार्की प्लेयर सचिन तेंदुलकर को खरीदकर टीम की कप्तानी सौंपी थी. 2008 से 2013 तक सचिन ने 78 मुकाबले खेले, जिसमें 119.82 की स्ट्राइक रेट और 34.84 के औसत से 2334 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 13 अर्धशतक भी निकले थे. आईपीएल 2010 और आईपीएल 2011 सचिन के आईपीएल करियर के बेस्ट सीजन रहे. जहां, उन्होंने क्रमश: 618 और 553 रन बनाए थे. तेंदुलकर आज भी आईपीएल के मैचों में मुंबई को सपोर्ट करते नजर आते हैं.

Source : Sports Desk

ipl 2024 news Sachin tendulkar mumbai indians Sachin tendulkar ipl mumbai-indians Sachin Tendulkar stats Sachin tendulkar Sachin tendulkar ipl records sachin tendulkar records sachin tendulkar news
      
Advertisment