IPL Records rcb scorecard of first ipl match vs kkr is like mobile( Photo Credit : Social Media)
IPL RCB Record : 2008 में IPL की शुरुआत हुई थी. हर फ्रेंचाइजी ने अपने मार्की प्लेयर्स को कप्तानी सौंपी थी. नतीजन, IPL 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी राहुल द्रविड़ के हाथों में थी. अब यदि आरसीबी के पहले मैच की बात करें, तो फ्रेंचाइजी को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आज हम यहां Indian Premier League में RCB के उस पहले मैच के स्कोरकार्ड के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको ऐसा लगेगा, मानो हम किसी मोबाइल नंबर को देख रहे हैं...
सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए थे सारे बल्लेबाज
IPL 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला गया था. उस मैच में जहां, केकेआर ने धाकड़ बल्लेबाजी की थी, तो वहीं RCB ने अपने फैंस को काफी निराश किया था. KKR के दिए 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 82 के स्कोर पर ही सिमट गई थी. राहुल द्रविड़ 2, वसीम जाफर 6, विराट कोहली 1, जैक कैलिस 8, कैमरोन वाइट 6, मार्क बाउचर 7, बालाचंद्र अखिल 0, अश्ले नौफ्के 9, जहीर कान 3, सुनील जोशी 3 के स्कोर पर आउट हुए थे. वहीं प्रवीण कुमार एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ और 18 रन पर नाबाद रहे थे. ऐसे में यदि स्कोरकार्ड पर गौर करें, तो पूरे 10 बल्लेबाजों का स्कोर कुछ ऐसा है... 2618670933
ये भी पढ़ें : कितनी बार प्लेऑफ में पहुंची RCB और कब-कब खेले हैं FINAL ? जानिए पूरी डीटेल्स
आज तक ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं RCB फैंस
IPL 2008 से अब तक पिछले 16 सीजनों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं. Indian Premier League में अब तक 3 बार फ्रेंचाइजी ने फाइनल खेला है. आखिरी बार 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब RCB के ट्रॉफी का सूखा खत्म होता है.
Source : Sports Desk