IPL में इस बॉलर के सामने खामोश हो जाता है बड़े-बड़ों का बल्ला, आंकड़े हैं गवाह

IPL Records Bhuvneshwar Kumar Stats : आईपीएल में वैसे तो बल्लेबाजों की धाक देखने को मिलती है, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे हैं, जिनके सामने बल्लेबाज खामोश हो जाते हैं...

Sports Desk | Edited By : Sonam Gupta | Updated on: 26 Sep 2023, 01:39:21 PM
Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

IPL Records Bhuvneshwar Kumar Stats : दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल पर सभी की नजरें रहती हैं. इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का करियर बन जाता है. कईयों को तो इस मंच ने राष्ट्रीय टीम में भी जगह दिलाई है. वैसे तो IPL में बल्लेबाजों का बोलबाला होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं की आईपीएल इतिहास में एक गेंदबाज ऐसा भी हुआ है, जिसने  बड़े-बड़े बल्लेबाजों के चौके-छक्कों पर लगाम लगाई है. तो आइए आपको बताते हैं की आखिर वो भारतीय गेंदबाज कौन है...

भुवनेश्वर का रिकॉर्ड है शानदार

SRH के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ही वो गेंदबाज हैं, जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे अधिक डॉट बॉल फेंकी है. जो इस बात की गवाह है की भुवनेश्वर के सामने एक रन चुराने से पहले भी बल्लेबाज हिचकिचाता है. भुवी ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 170 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.39 इकोनॉमी से रन लुटाए हैं और 25.86 के औसत से विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1534 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कैरेबियाई स्टार सुनील नरेन का नाम है, जिन्होंने 163 मैचोंमें 1478 डॉट बॉल्स फेंकी हैं.

ये भी पढ़ें : विराट-रोहित नहीं ये है IPL का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, आज भी डरते हैं गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार के IPL Records

Bhuvneshwar kumar ने आईपीएल 2009 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए की थी. इसके बाद 2011-13 तक वह पुणे वॉरियर्स में रहे और 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ गए. इसके बाद से वह SRH का ही हिस्सा हैं और लगातार फ्रेंचाइजी के मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में प्रदर्शन कर रहे हैं. IPL 2023 की बात करें, तो भुवनेश्वर ने 14 मैचों में 26.56 के औसत से 16 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 8.33 की इकोनॉमी से रन भी लुटाए थे.

First Published : 26 Sep 2023, 01:39:21 PM