IPL में पिछले 12 सीजन से किन-किन खिलाड़ियों ने किया पर्पल कैप पर कब्जा

आईपीएल इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होने वाला है. बल्लेबाज जहां अपना हुनर दिखाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाते हैं, दूसरी ओर गेंदबाज अपनी लाइन-लेंथ के जरिए पर्पल कैप को अपने नाम करते हैं

आईपीएल इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होने वाला है. बल्लेबाज जहां अपना हुनर दिखाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाते हैं, दूसरी ओर गेंदबाज अपनी लाइन-लेंथ के जरिए पर्पल कैप को अपने नाम करते हैं

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)

आईपीएल (IPL) इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होने वाला है. बल्लेबाज जहां अपना हुनर दिखाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाते हैं, दूसरी ओर गेंदबाज अपनी लाइन-लेंथ के जरिए पर्पल कैप (Purple Cap) को अपने नाम करते हैं. क्रिकेट के खेल में गेंदबाजों की भूमिका भी अहम होती है. अगर विरोधी बल्लेबाज रन ज्यादा बनाते हैं तो गेंदबाजों के कंधों पर टीम को जीत दिलाने का भार होता है. चलिए एक नजर डालते हैं उन गेंदबाजों पर जिन्होंने आईपीएल के पिछले 12 सीजन में पर्पल कैप अपने नाम की है.

Advertisment
सालनामटीममैचविकेट
2008सोहेल तनवीरराजस्थान रॉयल्स1122
2009आरपी सिंहडेक्कन चार्जर्स1623
2010प्रज्ञान ओझाडेक्कन चार्जर्स1621
2011लसिथ मलिंगामुंबई इंडियंस1628
2012मोर्ने मार्कलदिल्ली कैपिटल्स1625
2013ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स1832
2014मोहित शर्माचेन्नई सुपर किंग्स1623
2015ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स1726
2016भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद1723
2017भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद1426
2018एंड्रू टाईकिंग्स इलेवन पंजाब1424
2019इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स1726

ये तो थी साल 2008 से 2019 तक के पर्पल कैप विजेताओं की लिस्ट. इस बार आईपीएल यूएई में होने वाला है ऐसे में स्पिन गेंदबाज इस कैप को जीतते हैं या फिर तेज गेंदबाज एक बार फिर इस कैप पर कब्जा करते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

Source : Sports Desk

Purple Cap ipl
Advertisment