IPL में हर साल किसने जीती ऑरेंज कैप, देखिए लिस्ट

आईपीएल में एक बल्लेबाज की भूमिका काफी अहम है होती क्योंकि वो अपने ताबड़तोड़ अंजाद में टीम को अच्छी शुरुआत देता है. बल्लेबाज के ऊपर टीम मजबूत स्टार्ट देने का भार होता है

आईपीएल में एक बल्लेबाज की भूमिका काफी अहम है होती क्योंकि वो अपने ताबड़तोड़ अंजाद में टीम को अच्छी शुरुआत देता है. बल्लेबाज के ऊपर टीम मजबूत स्टार्ट देने का भार होता है

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
David Warner

डेविड वॉर्नर( Photo Credit : फाइल फोटो)

आईपीएल (IPL) में एक बल्लेबाज की भूमिका काफी अहम है होती क्योंकि वो अपने ताबड़तोड़ अंजाद में टीम को अच्छी शुरुआत देता है. बल्लेबाज के ऊपर टीम मजबूत स्टार्ट देने का भार होता है. आईपीएल में हर साल रनों की बरसात होती है और एक ना एक बल्लेबाज ऑरेंज कैप जीत लेता है. पहले कहा जाता था कि टी-20 क्रिकेट में शतक बनाना काफी मश्किल होता है लेकिन आईपीएल में ऐसा लगता है कि शतक बनना काफी आसान है. पिछले 12 सीजन में दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है लेकिन ऑरेंज कैंप को सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ी जीत पाए हैं जबकि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ियों ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी है जिन्होंने एक नहीं दो बार ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है, चलिए एक नजर डालते हैं कि साल 2008 से 2019 तक किन किन खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप जीती है.

Advertisment
सालनाम टीमरन50/100
2008 शॉन मार्शकिंग्स इलेवन पंजाब61605/01
2009मैथ्यू हैडनचेन्नई सुपर किंग्स 57205/00 
2010सचिन तेंदुलकरमुंबई इंडियंस61805/00
2011क्रिस गेलआरसीबी60803/02
2012क्रिस गेलआरसीबी 73307/01 
2013माइकल हसीसीएसके73306/00
2014रॉबिन उथप्पाकेकेआर66005/00 
2015डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद56207/00
2016विराट कोहलीआरसीबी97307/04 
2017डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद641 04/01  
2018केन विलियमसनसनराइजर्स हैदराबाद68508/00 
2019डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 692 08/01  

इस साल भी कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से इस कैप को जीतने के लिए कोशिश करेंगे. यूएई में होने वाले आईपीएल में बल्लेबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. क्योंकि अधिकतर खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते क्रिकेट नहीं खेली है. ऐसे में देखना होगा कि ऑरेंज कैप का ताज इस बार किसके सिर सजती है.

Source : Sports Desk

orange cap david-warner ipl
Advertisment