logo-image

IPL 2023: टीमों के लिए 'अनलकी' है आईपीएल का ओपनिंग मैच, धोनी और हार्दिक को रहना होगा सतर्क

बता दें कि 2008 से अब तक आईपीएल के 15 सीजन हो चुके हैं. इनमें सिर्फ 5 बार ही ओपनिंग मैच खेलने वाली टीम चाहे वो हारी हो या जीती हो दोनों में से कोई एक ही ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब हुई है. इसमें भी तीन बार उसी टीम ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया

Updated on: 25 Mar 2023, 02:21 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023: आईपीएल 2023 शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होना है, लेकिन फैंस अभी से इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहीं इस सीजन का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता टीम गुजरात जायंट्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथों में होगी तो वहीं गुजरात टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालते हुए नजर आएंगे. गुजरात की टीम ने पिछले साल अपना पहला आईपीएल सीजन खेला था और चैंपियन बनी थी. लेकिन इस आंकड़े को देखकर आईपीएल 2023 से पहले धोनी और हार्दिक की टेंशन बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK कैंप में प्रैक्टिस के लिए एक साथ पहुंचे धोनी और जडेजा, पीछे से बजने लगी सीटियां-Video

बता दें कि 2008 से अब तक आईपीएल के 15 सीजन हो चुके हैं. इनमें सिर्फ 5 बार ही ओपनिंग मैच खेलने वाली टीम चाहे वो हारी हो या जीती हो दोनों में से कोई एक ही ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब हुई है. इसमें भी तीन बार उसी टीम ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया है जिसने ओपनिंग मैच जीता हो. 

यह भी पढ़ें: WPL Final: वीमेंस प्रीमियर लीग दोहरा रहा है IPL 2008 का इतिहास, हरमनप्रीत के सामने ये बड़ी चुनौती

वहीं 2 बार ही आईपीएल का ओपनिंग मैच हारने वाली टीम उस सीजन विनर बनी है. ऐसे में यह आंकड़े देख धोनी और हार्दिक की टेंशन बढ़ जाएगी. दोनों कप्तान को आईपीएल के ओपनिंग मैच में ज्यादा सतर्क रहना होगा. 

आईपीएल ओपनिंग मैच और चैंपियन टीम के आंकड़े

  • सिर्फ 5 बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2020) पहला मैच खेलने वाली टीम ने उस साल खिताब को अपने नाम किया है.
  • सिर्फ 3 बार (2011, 2014, 2018) पहला मैच जीतने वाली टीम उस सीजन चैम्पियन बनी है.
  • सिर्फ 2 बार (2015, 2020) पहला मैच हारने वाली टीम उस सीजन ट्रॉपी पर कब्जा किया था और दोनों बार ये कारनामा मुंबई टीम ने किया है.