logo-image

IPL में अमित मिश्रा हैं सबसे बड़े गेम चेंजर, पढ़िए आंकड़े

आईपीएल में कुछ ऐसे गेंदबाजों भी है जिन्होंने बल्लेबाजों की नाक में दम किया है. इसी लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के लिए खेल चुके अमित मिश्रा का हैं. अमित मिश्रा लगभग 12 सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं

Updated on: 01 Sep 2020, 04:10 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL in UAE) में कुछ ऐसे गेंदबाजों भी है जिन्होंने बल्लेबाजों की नाक में दम किया है. इसी लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके अमित मिश्रा का हैं. अमित मिश्रा (Amit Sharma) लगभग 12 सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं. साल 2013 में अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी साथ ही ये भी वो आईपीएल के इतिहास में पहले खिलाड़ी बने थे जिन्होंने तीन हैट्रिक ली थी. इससे पहले साल 2008 में दिल्ली डेयलडेविल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने हैट्रिक ली थी जिसके बाद 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए अपनी दूसरी हैट्रिक ली थी.

मैच 147
विकेट 157
सर्वाधिक 5/17
इनकॉमी 7.35

साल 2008 से 2010 तक अमित मिश्रा ने दिल्ली डेयलडेविल्स के लिए खेला. 2011 से 2012 तक डेकक्न चार्जर्स के लिए मैदान पर शिरकत की इसके बाद 2013 और 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में गेंदबाजी की. साल 2015 के बाद से दिल्ली ने अमित मिश्रा को टीम से अलग नहीं किया. दिल्ली के लिए अमित मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस बार भी उनके कंधों पर काफी जिम्मेदारी होगी.

मैच 92
विकेट 97
सर्वाधिक 5/17
इकन 7.33

अमित मिश्रा को हमेशा से एक गेम चेंजर के रुप में जाना जाता है. अमित मिश्रा ने एक नहीं बल्कि कई बार अपनी फिरकी के जाल में बल्लेबाजों को फंसाया है और उन्हें पवेलियन की राह दिखने पर मजबूर किया है. यूएई की पिच धीमी होती है और मिश्रा को यहां काफी मदद मिल सकती है. ऐसे में देखना होगा कि दिल्ली के आईपीएल जीतने के सपने को अमित मिश्रा कैसे साकार करते हैं