IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इस विदेशी खिलाड़ी को मिल सकती है मोटी रकम, टीमें लगाएंगी बड़ा दांव

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को भारी-भरकम रकम मिल सकती है. जिसमें इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक का नाम भी शामिल है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Harry Brook IPL 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. वहीं बीसीसीआई ने आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी नियम का भी ऐलान कर दिया है, जिसके बाद अब टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. वहीं मेगा ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिन्हें मोटी रकम मिल सकती है. जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का नाम भी शामिल हो सकता है. बता दें कि इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

Advertisment

हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके. इसके बाद आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ऑक्शन में 4 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन ब्रूक ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में उन्हें अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है. ये 3 टीमें हैरी ब्रूक पर बड़ा दांव लगा सकती हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करती है तो उसे मीडिल ऑर्डर में एक अच्छे खिलाड़ी की जरूरत होगी. ऐसे में हैरी ब्रूक RCB के लिए एक शानदार विकल्प बन सकते हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी रॉयल चैलेंजर्स की बल्लेबाजी को मजबूत कर देगी. 

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

गुजरात टाइटंस की भी एक विस्फोटक बल्लेबाज की जरुरत है. अगर हैरी ब्रूक टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो वे शुभमन गिल के साथ बेहतरीन ओपनर साबित हो सकते हैं. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, गुजरात टाइटंस उन्हें अपनी टीम की हिस्सा बना सकती है.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स में की पूरी टीम बदली नजर आ सकती है. शिखर धवन के संन्यास के बाद टीम को नए कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज की तलाश है. रिकी पोंटिंग के कोच बनने के बाद, पंजाब किंग्स युवा प्रतिभाओं पर ज्यादा फोकस कर रही है. ऐसे में हैरी ब्रूक टीम के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Babar Azam के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान टीम में मची खलबली, PCB बना सकता है इतने कप्तान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 के ये 2 नियम विदेशी खिलाड़ियों के उड़ा देंगे होश, अब और भी रोमांचक होगा ये टूर्नामेंट

IPL 2025 आईपीएल 2025 indian premier league harry brook
      
Advertisment