logo-image

IPL 2022 : ऐसे और इतने बजे होगा मेगा ऑक्शन, लगेगी सबसे पहले बोली

IPL Mega Auction 2022 : न्यूज़ नेशन ने आप सभी के लिए बेहतरीन प्लानिंग की हुई है. आप सभी न्यूज़ नेशन के NN स्पोर्ट्स और वेबसाइट पर जुड़े रहें. हर एक प्लेयर की सटीक जानकारी आपको LIVE मिलेगी.

Updated on: 11 Feb 2022, 05:43 PM

नई दिल्ली:

IPL Mega Auction 2022 : जिस का इंतजार हम सभी पिछले 3 महीने से कर रहे थे, आखिर अब वो इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है. आ गया है विश्व की सबसे पसंदीदा लीग यानी आईपीएल का मेगा ऑक्शन. मेगा ऑक्शन इसलिए क्योंकि इसमें रवि अश्विन से लेकर ट्रेंट बोल्ट, पेट कमिंस रबाडा और मोहम्मद शामी जैसे धुरंधर गेंदबाज बिकते हुए दिखेंगे साथ ही होंगे डिकॉक, शिखर धवन, डुप्लेसी, अय्यर और डेविड वार्नर जैसे महारथी बल्लेबाज. इस बार सभी पिछले रिकॉर्ड टूटने की पूरी उमींद है. साथ ही खिलाड़ियों को लेने की ऐसी जंग होगी जो आपने कहीं और नहीं देखी होगी. कल के मेगा ऑक्शन को लेकर आपके मन में कुछ सवाल जरूर होंगे, आज आपके उन सवालों को हम क्लियर करते हैं.

कितने बजे से होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 
मेगा ऑक्शन सुबह 11 बजे से 12 फरवरी यानी कल शुरू हो जाएगा. जो कि 6 से 7 घंटे चलने की उम्मींद है. साथ ही अगले दिन यानी 13 फरवरी को भी सुबह 11 बजे से बोली लगनी शुरू हो जाएगी. जिसका मतलब दो दिन तक ये मेगा ऑक्शन आपको देखने के लिए मिलेगा.

कहां देखा जा सकता है मेगा ऑक्शन को 
मेगा ऑक्शन आपको NN स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर लाइव सुबह 11 बजे से देखने को मिल जाएगा. न्यूज़ नेशन स्पोर्ट्स आपके लिए बेहतरीन कवरेज करेगा. साथ ही पर आपको newsnationtv.com पर हर लाइव अपडेट पढ़ने को मिल जाएगी.

किस खिलाड़ी से होगी शुरुआत 
देखिए मेगा ऑक्शन को कई लॉट में लाया जाएगा. पहले लॉट में बड़े खिलाड़ियों का नंबर आएगा. जिसमें रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, डिकॉक, शिखर धवन, डुप्लेसी, श्रेयस अय्यर, कगिसो रबाडा, शामी और डेविड वार्नर शामिल होंगे. ये सभी प्लेयर्स 2 करोड़ बेस प्राइस के हैं. इनके बाद दूसरे लॉट का नंबर आएगा.

न्यूज़ नेशन की तैयारी कैसी है 
न्यूज़ नेशन ने आप सभी के लिए बेहतरीन प्लानिंग की हुई है. आप सभी न्यूज़ ंशन के NN स्पोर्ट्स और वेबसाइट पर जुड़े रहें. हर एक प्लेयर की सटीक जानकारी आपको LIVE मिलेगी.