/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/12/tata-ipl-35.jpg)
IPL 2022 MEGA AUCTION ( Photo Credit : Twitter)
IPL Mega Auction : दूसरे फेस में युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने RCB और मुंबई को पीछे छोड़ा. इसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का नंबर आया, लेकिन 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा. रैना लंबे समय तक CSK का हिस्सा रहे, लेकिन पहली बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया था और पहली बार वह किसी टीम का हिस्सा नहीं बने.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इस बार खाली हाथ रहे. स्मिथ के 2 करोड़ के बेस प्राइस पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व बल्लेबाज को खरीदार नहीं मिला. फिर शुरु हुआ ऑलराउंडरों का सेट और सबसे पहला नाम आया ड्वेन ब्रावो का. ब्रावो का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर अपने अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को खरीद लिया. CSK ने दिल्ली और हैदराबाद को पीछे छोड़ते हुए 4.40 करोड़ में उन्हें खरीदा.
अगर बात करें नीतीश राणा की तो उन्हें एक बार फिर KKR ने खरीद लिया है. मुंबई, चेन्नई और लखनऊ ने भी बोली लगाई थी, लेकिन 8 करोड़ के साथ KKR ने बाजी मारी. जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. मुंबई और चेन्नई ने जोरदार बोली लगाई थी, फिर राजस्थान और लखनऊ के बीच टक्कर हुई और बाजी लखनऊ ने मारी.
Source : Sports Desk