logo-image

IPL Media Rights: इस वजह से Disney Hotstar ने नहीं खरीदे डिजिटल राइट्स

वायकॉम18 ने 23,758 करोड़ रुपये की विजयी बोली के साथ डिजिटल अधिकार हांसिल किया. जबकि स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीवी राइट्स हांसिल की है.

Updated on: 14 Jun 2022, 10:04 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 से 2027 (IPL 2023 To 2027) तक के चली मीडिया राइट्स ऑक्शन (Media Rights Auction) में स्टार इंडिया (Star India) ने टीवी (TV) और वायाकॉम 18 (Viacom18) ने डिजिटल (Digital) मीडिया राइट्स खरीदकर बाजी मार ली है. इस बात की आधिकारिक पुष्टी बीसीसीआई सचिव जय़ शाह (Jay Shah) ने की. वायकॉम18 ने 23,758 करोड़ रुपये की विजयी बोली के साथ डिजिटल अधिकार हांसिल किया. जबकि स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीवी राइट्स हांसिल की है.

आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) के लिए बोली लगाने वाले कंपनियों में डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) भी थी. लेकिन डिज्नी+हॉटस्टार ने डिजिटल राइट्स (Digital Rights) नहीं खरीदा. जिसको लेकर कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी वजह बताई है. अब डिजिटल का राइट्स वायकॉम 18 के पास चला गया है. 

आपको बता दें कि द वॉल्ट डिज्नी कंपनी (The Walt Disney Company) में इंटरनेशनल कंटेट और ऑपरेशन की चेयरमैन रेबेका कैंपबेल (Rebecca Campbell) ने मीडिया राइट्स को लेकर कहा कि हम इंडियन प्रीमियर लीग के साथ अपने जुड़ाव का विस्तार करते हुए खुश हैं. अपने टेलीविजन चैनलों पर अगले पांच सीजन के प्रसारण को लेकर तत्पर हैं. हमने भविष्य को देखकर अनुशासित बोलियां लगाईं. हमने डिजिटल के साथ आगे बढ़ने का विकल्प नहीं चुना है. हमने उस पैकेज के लिए आवश्यक कीमतों को देखते हुए आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया. 

उन्होंने आगे कहा कि भारत में टेलीविजन पर आईपीएल हमारे लिए प्रमुख है. यह भारत के हमारे लाखों दर्शकों के सामने कंपनी के वैश्विक ब्रांड को दिखाने का अवसर देता है. हम कई अन्य क्रिकेट राइट्स की लताश कर रहे हैं. इनमें आईसीसी और बीसीसीआई के राइट्स भी शामिल हैं.

उन्होंने आगे कहा कि यह अभी हमारे पास 2023 और 2024 सीजन के लिए है. इसके अलावा हमारे पास प्रो कबड्डी लीग, इंडिनय सुपर लीग फुटबॉल के साथ-साथ विंबलडन चैंपियनशिप और इंग्लिश प्रीमियर लीग सहित कई खेलों के राइट्स हैं. इसके अलावा हम अपने टीवी चैनलों और डिज्नी+ हॉटस्टार पर मनोरंजन के भी कार्यक्रम को बढ़ाएंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL Media Rights: Star India ने टीवी और Viacom18 ने डिजिटल राइट्स में मारी बाजी

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 से 2027 (IPL 2023-2027) तक के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने मीडिया राइट्स के चार पैकेज में बेचे हैं. मीडिया राइट्स के लिए लगी बोली में बीसीसीआई को कुल 48,390 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. आपको बता दें कि मीडिया राइट्स (Media Rights) खरीदने वाली कंपनियों को 2023 से 2025 तक तीन सीजन में 74-74 मैच मिल सकते हैं. आईपीएल 2026 और 2027 में मैचों की संख्या 94 पहुंच सकती है.