राजधानी दिल्ली में हाईटेक सट्टा कारोबार का कनेक्शन दुबई से जुड़ गया है. मंगलवार देर रात राजधानी के रामसागरपारा में पकड़े गए सटोरियों ने कबूल किया है कि IPL में जो सट्टा वो खेलाया करते थे, उसका रेट दुबई से फिक्स होता था. संदेह है कि सटोरियों का रिश्ता दुबई के अलावा भी कुछ और देश से जुड़ा है. साथ ही यह कनेक्शन देश के अलग-अलग हिस्सों में फैला हुआ है. देर रात छापे में पुलिस को जो सट्टा खेलने की मशीन मिली थी, वो काफी चौकाने वाली है. गिरफ्तार 5 आरोपियों के पास से तीन हाइटेक मशीन भी जब्त की गई है.
यह भी पढ़ें- IPL 12,KXIP vs KKR: जानें कब और कहां देख सकते हैं किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मैच
इन मशीनों में छत्तीसगढ के 27 जिलों के सटोरियों के नंबर भी मौजूद थे. सभी आरोपी अच्छे परिवार से हैं कोई स्टूडेंट तो कोई व्यवसायी घराने से ताल्लुक रखता है. इन आरोपियों से पकड़े गए एक सिस्टम में ऑटोमेटिक मोबाइल सेट लगे हुए हैं. इस सिस्टम के द्वारा ही सटोरी आईपीएल में पैसा लगाया करते थे. पकडे गए आरोपियों में मोहित सोमानी, अंकुर खंडेलवाल, जय खंडेलवाल, अश्वनी शर्मा, विवेक विशने शामिल हैं ये सभी रायपुर के रहने वाले हैं.
पिछली साल भी पकड़े गए थे सटोरी
पिछले साल भी आईपीएल मैच खलते पकड़े गए थे कई सटोरी, तब पुलिस ने इनको पुरानी बस्ती थाने से गिरफ्तार किया था. ये गिरोह जितने भी बड़े मैच होते थे उसमे रुपये लगाने का काम करते थे. जानकारी के मुताबिक आरोपियों का दुबई, मुंबई और दिल्ली से बड़ा कनेक्शन है. पकडे गए आरोपियों का संबंध दिल्ली और दुबई के सटोरियों से संपर्क था.
Source : News Nation Bureau