logo-image

RR vs KXIP : राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से हराया

राजस्थान ने अपने खेले हुए नौ मैचों में से सिर्फ तीन में जीत हासिल कर छह अंक बटोरे हैं। वहीं पंजाब ने नौ मैचों में 6 मैच जीते हैं और 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

Updated on: 08 May 2018, 11:47 PM

जयपुर:

सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की 82 रनों की पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में मंगलवार को अहम मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब के गेंदबाजों ने बटलर को छोड़ कर राजस्थान के सभी बल्लेबाजों को शांत रखा और उसे 20 ओवरों में आठ विकेट पर 158 रनों तक ही सीमित कर दिया।

पंजाब के लिए एंड्रयू टाई ने चार ओवरों में 34 रन देकर चार विकेट लिए।

अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने चार ओवरों में महज 21 रन खर्च किए और दो सफलताएं हासिल कीं। मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।

राजस्थान ने अपने खेले हुए नौ मैचों में से सिर्फ तीन में जीत हासिल कर छह अंक बटोरे हैं। वहीं पंजाब ने नौ मैचों में 6 मैच जीते हैं और 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

LIVE SCORE अपडेट्स:

# राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से हराया, 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई किंग्स इलेवन पंजाब

# पंजाब को सातवां झटका, मार्कस स्टोइनिस आउट हुए

# 18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 127/6, आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 32 रन

# हार की तरफ पंजाब, 18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 111/6

# 16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 98/6

# पंजाब को 30 बॉल में जीतने के लिए चाहिए 67 रन, 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 92/6

# 14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 86/6, के एल राहुल का आईपीएल में 8वां अर्द्धशतक

# मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए आए, के एल राहुल ने चौका लगाकर अर्द्धशतक पूरा किया

# किंग्स इलेवन पंजाब को लगा छठा झटका, अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट हुए

# के एल राहुल अर्द्धशतक की ओर 13 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 74/5

# 12 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 66/5

# पंजाब को लगा पांचवां झटका, मनोज तिवारी 7 रन बनाकर आउट हुए

# 11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 61/4, ईश सोढी की किफायती गेंदबाजी, तीन ओवर में एक विकेट झटकने के साथ खर्च किए सिर्फ आठ रन

# मनोज तिवारी बल्लेबाजी के लिए आए, 10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 55/4

# नौ ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 44/3

# किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट गिरा, लक्षदीप नाथ 9 रन आउट हुए

# आठ ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 44/3

# छह ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 33/3, के एल राहुल पारी को संभालने की कोशिश में

# पांच ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 25/3

# चार ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 20/3, पंजाब की पारी लड़खड़ाई 

# तीन ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 17/2, शुरुआती झटका

# किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी शुरू, एक ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 4/0

# 20 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 158/8

# राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 159 रनों का लक्ष्य, अंतिम गेंद पर गिरा आठवां विकेट

# अंतिम ओवर के तीसरी गेंद पर सातवां विकेट भी गिरा, जोफ्रा आर्चर आउट

# राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिरा, एंड्रयू टाई ने लिया विकेट, 14 रन बनाकर आउट हुए स्टोक्स

# 19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 152/5

# राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिरा, स्टुअर्ट बिन्नी रन आउट, 18 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 147/5

# राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा, जोस बटलर 82 रन बनाकर आउट

# 16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 131/3

# राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा, संजू सैमसन 22 रन बनाकर आउट हुए

# अश्विन की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन ने लगाया छक्का, 14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 115/2

# 13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 102/2

# 11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 91/2, आर अश्विन गेंदबाजी के लिए आए

# संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए, 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 82/2

# जोस बटलर का अर्द्धशतक पूरा, 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 72/2

# राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, के गौतम 8 रन बनाकर आउट, 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 67/2

# छह ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 63/1, अर्द्धशतक के करीब पहुंचे जोस बटलर

# पांच ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 52/1, जोस बटलर की शानदार बल्लेबाजी

# कृष्णाप्पा गौतम बल्लेबाजी के लिए आए, चार ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 38/1

# राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, अजिंक्या रहाणे 9 रन बनाकर आउट, एंड्रयू टाई ने लिया विकेट

# तीन ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 35/0

# जोस बटलर की शानदार बल्लेबाजी, दो ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 25/0

# अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर बल्लेबाजी के लिए आए, एक ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 11/0

# राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला।


टीमें:

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर, डार्सी शॉर्ट, दुष्मंता चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिथुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरूर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी।

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार।

और पढ़ें: BCCI के मना करने के बाद, श्रीलंका से दिन-रात टेस्ट खेलेगा ऑस्ट्रेलिया