IPL RR vs CSK : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया, जोस बटलर की शानदार पारी

राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके खिलाफ बेहद अहम मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना होगा।

राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके खिलाफ बेहद अहम मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना होगा।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
IPL RR vs CSK : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया, जोस बटलर की शानदार पारी

जोस बटलर (फोटो: @IPL)

सुरेश रैना (52) के अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 176 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है।

Advertisment

चेन्नई की शुरुआत जैसी थी उसे देखकर लग रहा था कि वह 190 के आसपास आराम से जाएगी लेकिन राजस्थान ने उसे यहां तक नहीं पहुंचने दिया।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

अंबाती रायुडू का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह सिर्फ 12 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। यहां से रैना और वाटसन ने विकेट पर पैर जमाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।

राजस्थान के लिए आर्चर ने दो विकेट लिए। सोढ़ी को एक सफलता मिली।

LIVE SCORE UPDATES:

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया, एक गेंद शेष रहते जीत लिया मैच

# अंतिम ओवर में राजस्थान को चाहिए 12 रन, जोस बटलर स्ट्राइक पर

19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 165/6

राजस्थान रॉयल्स को छठा झटका, के गौतम आउट हुए

# के गौतम ने 19वें ओवर में डेविड विली को लगाया दो छक्का, मैच पूरी तरह रोमाचंक हो चुका है

राजस्थान को 12 गेंद में चाहिए 28 रन, 18 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 149/5

राजस्थान रॉयल्स का पांचवा विकेट गिरा, स्टुअर्ट बिन्नी ने बनाए 22 रन

ड्वायन ब्रावो गेंदबाजी के लिए आए, बिन्नी ने लगाया शानदार छक्का, अगले ही गेंद पर आउट

# 17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 139/4

16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 131/4

# राजस्थान को 30 गेंद में चाहिए 55 रन, 15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 122/4

14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 114/4

# राजस्थान को 42 गेंदों में चाहिए 68 रन, 13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 109/4

# स्टुअर्ट बिन्नी बल्लेबाजी के लिए आए

# राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा, डेब्यू करने वाले प्रशांत चोपड़ा 8 रन बनाकर आउट हुए

# 12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 104/3

राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा, संजू सैमसन 21 रन बनाकर रन आउट हुए

# शतक के करीब राजस्थान रॉयल्स, 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 98/2

# 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 88/2

# नौ ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 85/2

# आठ ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 78/2

जोस बटलर का अर्द्धशतक पूरा, 26 गेंदों में बनाए 50 रन

जोस बटलर अर्द्धशतक के करीब, सात ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 67/2

शार्दूल ठाकुर की किफायती गेंदबाजी, छह ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 57/2

# अच्छी शुरुआत के बाद राजस्थान को लगा दो लगातार झटका, पांच ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 55/2

# राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, अजिंक्या रहाणे आउट, रविंदर जडेजा ने लिया विकेट, संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए

# चार ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 48/1

# राजस्थान का पहला विकेट गिरा, बेन स्टोक्स 11 रन बनाकर आउट, हरभजन ने किया बोल्ड

# जोस बटलर की धुंआधार बल्लेबाजी

तीन ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 33/0

# दो ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 27/0

# एक ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 13/0, पहले तीन गेंदों पर हैट्रिक चौका

# राजस्थान की पारी शुरू बेन स्टोक्स और जोस बटलर बल्लेबाजी के लिए आए

# 20 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 177/4

चेन्नई का चौथा विकेट गिरा, बिलिंग्स रन आउट हुए, चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को दिया 177 रनों का लक्ष्य

# आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स गेंदबाजी के लिए आए, बिलिंग्स ने लगाया लगातार दो चौका

19 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 164/3

18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 153/3

# चेन्नई के रन की रफ्तार थमी, 17 ओवर के बाद स्कोर- 142/3

# 16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 134/3

# 15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 127/3

# सैम बिलिंग्स बल्लेबाजी के लिए आए, 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 125/3

13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 119/3

# चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा, सुरेश रैना 52 रन बनाकर आउट, ईश सोढ़ी ने लिया विकेट

# सुरेश रैना का अर्द्धशतक पूरा, आईपीएल-11 में रैना का तीसरा अर्द्धशतक

# कप्तान एम एस धोनी बल्लेबाजी के लिए आए, 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 111/2

# चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, शेन वाटसन 39 रन बनाकर आउट, जोफ्रा आर्चर को ही मिला दूसरा विकेट

11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 99/1

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 90/1

वाटसन और रैना ने लगाया छक्का, 9वें ओवर में आए 16 रन, नौ ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 80/1

# आठ ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 64/1

# चेन्नई का स्कोर थमा, सात ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 59/1

# छह ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 55/1

# सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी से शुरू की पारी, पांच ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 49/1

# चार ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 41/1

# सुरेश रैना तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए, तीन ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 30/1

# चेन्नई का पहला विकेट गिरा, अंबाती रायडू 12 रन के स्कोर पर आउट, जोफ्रा आर्चर ने किया बोल्ड

# दो ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 19/0

# एक ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 8/0

# शेन वाटसन और अंबाती रायडू बल्लेबाजी के लिए आए, के गौतम गेंदबाजी पहले ओवर की गेंद लेकर सामने

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

टीमें (प्लेइंग XI):

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, प्रशांत चोपड़ा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, के. गौतम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और ईश सोढ़ी।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, डेविड विली, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, कर्ण शर्मा, शार्दूल ठाकुर।

और पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी आयरलैंड

Source : News Nation Bureau

chennai-super-kings. rajasthan-royals IPL Live IPL Live Score RR vs CSK IPL 2018
      
Advertisment