IPL SRH vs KKR : रोमांचक मुकाबले में जीतकर हैदराबाद फाइनल में पहुंची, केकेआर को 13 रनों से दी मात

दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जो टीम जीतेगी, वह मुंबई में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
IPL SRH vs KKR : रोमांचक मुकाबले में जीतकर हैदराबाद फाइनल में पहुंची, केकेआर को 13 रनों से दी मात

दिनेश कार्तिक (फोटो: @IPL)

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है।

Advertisment

इस मैच को जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने अंत में 10 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल हैं।

हैदराबाद के लिए रिद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और पांच बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। शिखर धवन ने 24 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली।

शकिब अल हसन 28 और दीपक हुड्डा 19 रनों का योगदान देने में सफल रहे। 

कोलकाता के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। पीयूष चावला, सुनील नरेन और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला। 

LIVE SCORE UPDATES:

# रोमांचक मुकाबले में जीतकर हैदराबाद फाइनल में पहुंची, 13 रन से कोलकाता को मिली शिकस्त

# नौवां विकेट भी गिरा, शुभमन गिल भी आउट, राशिद खान ले लिया कैच

# कोलकाता का आठवां विकेट गिरा, शिवम मावी आउट हुए

# कोलकाता को 6 गेंद पर 19 रनों की जरूरत

# 19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 156/7

कोलकाता नाइट राइडर्स का सातवां विकेट गिरा, पीयूष चावला आउट, मैच और रोमांचक होता हुआ

18 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 145/6

कोलकाता को 18 गेंद में चाहिए 39 रन, 17 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 136/6

# 16 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 132/6

15 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 132/6

# कोलकाता का छठा विकेट गिरा, आंद्र रसेल आउट गिरा, 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 118/6

14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 117/5

# 13 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 112/5

# कोलकाता को एक और झटका, क्रिस लिन 48 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट

# दिनेश कार्तिक भी आउट, चौथा विकेट गिरा, 12 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 108/4

# कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, उथप्पा आउट, 11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 104/3

10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 93/2

# कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, नीतीश राणा रन आउट हुए 

# आठ ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 81/1

# राशिद खान की अच्छी गेंदबाजी, सात ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 70/1

# छह ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 67/1

# नीतीश राणा ने लगाए दो छक्के, 5 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 58/1

# चार ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 46/1

कोलकाता को पहला झटका, सुनील नारायण आउट, सिद्धार्थ कौल ने लिया विकेट

# सुनील नारायण का धमाका, लगातार चार बाउंड्री, तीन ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 38/0

# दो ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 19/0

# भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी छोर पर, एक ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 6/0

# कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू, क्रिस लिन और सुनील नारायण मैदान पर आए

# 20 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 174/7

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को दिया 175 रनों का लक्ष्य

# राशिद खान की शानदार बल्लेबाजी, अंतिम ओवर में चौके-छक्के की बारिश

19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 150/7

सनराइजर्स हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा, यूसुफ पठान आउट

# राशिद खान बल्लेबाजी के लिए आए, 18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 138/6

# सनराइजर्स हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, कार्लोस ब्रैथवेट रन आउट

17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 124/5

हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा, दीपक हुड्डा आउट

# यूसुफ पठान बल्लेबाजी के लिए आए, 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 122/4

# हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, शाकिब अल हसन रन आउट

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 113/3

13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 95/3

12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 90/3

दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के लिए आए, 11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 86/3

सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरा झटका, रिद्धिमान साहा आउट, पीयूष चावला की गेंद पर स्टंप आउट

# 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 79/2

# शाकिब अल हसन नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर आए, नौ ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 69/2

# आठ ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 61/2

# कुलदीप यादव ने पहले ओवर में ही झटका दो विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, केन विलियमसन आउट

शिखर धवन के बाद केन विलियमसन क्रीज पर, हैदराबाद का स्कोर 57 रन

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पहला झटका, शिखर धवन लौटे पविलियन

पियूष चावला की गेंद पर शिखर ने जड़ा चौका, हैदराबाद का स्कोर 55 रन

चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर ने मारा चौका, हैदराबाद का स्कोर 40 रन

शिवम मावी की गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने मारा चौका

शिवम मावी के ओवर में बने चार रन, हैदराबाद का स्कोर 28 रन

# सनराइज़र्स ने बनाये 22 रन, ऋद्धिमान साहा और शिखर धवन क्रीज पर

# दूसरे ओवर की छठी गेंद पर शिखर ने मारा छक्का

# कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

टीम (प्लेइंग 11) :

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, आंद्र रसेल, नीतीश राणा, शुभमन गिल, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्ण, पीयूष चावला और कुलदीप यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।

और पढ़ें: IPL 2018: कोहली ने RCB के खराब खेल के लिए मांगी माफी, देखें वीडियो

Source : News Nation Bureau

kolkata-knight-riders kkr srh IPL 2018 ipl sunrisers-hyderabad
      
Advertisment