/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/14/18-PARTHIVKOHLI.jpg)
पार्थिव पटेल और विराट कोहली (फोटो: @IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
शुरुआती ओवरों में पंचाब के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे। पंजाब की पूरी टीम 88 रनों पर ऑलआउट हो गई। उमेश यादव ने आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
आज के मैच में पंजाब की कोशिश जीत हासिल करते हुए अपनी प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत करने की है।
पंजाब ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मुजीब उर रहमान चोटिल हैं। उनके स्थान पर मार्कस स्टोइनिस को टीम में जगह दी है। बेंगलोर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
LIVE SCORE UPDATES:
# रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब को 10 विकेट से हराया
As comprehensive a victory as it can get for the @RCBTweets.#KXIPvRCBpic.twitter.com/dyCLvftjlY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2018
# चार ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर- 39/0
# जल्दी मैच जीतने की कोशिश में आरसीबी, तीन ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर- 36/0
# एंड्रयू टाई दूसरा ओवर लेकर आए, दो ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर- 20/0
# एक ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर- 9/0
# आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू, विराट कोहली और पार्थिव पटेल बल्लेबाजी के लिए आए, आर अश्विन गेंदबाजी छोर पर
# 15.1 ओवर के बाद पंजाब की टीम 88 रनों पर ऑलआउट
# अंतिम विकेट भी गिरा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मिला 89 रनों का लक्ष्य
# पंजाब की आखिरी जोड़ी मैदान पर, स्ट्रैटेजिक टाइम आउट, 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 87/9
# 14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 84/9
# पंजाब का नौवां विकेट गिरा, 100 रनों के अंदर सिमट सकती है पूरी टीम
# 13 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 80/8
# पंजाब को एक और झटका, एंड्रयू टाई आउट, उमेश यादव ने लिया तीसरा विकेट
.@y_umesh you beauty!
Three big wickets for the speedster from the four overs he's bowled today.#KXIPvRCBpic.twitter.com/z2UPCFTL9Q
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2018
# 12 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 78/7
# आर अश्विन आते ही रन आउट, पंजाब को सातवां झटका लगा
# एक और विकेट, मोइन अली ने एरोन फिंच को वापस भेजा, फिंच 26 रन बनाकर आउट हुए
# मोइन अली पहला ओवर लेकर आए, पहले गेंद पर फिंच ने लगाया छक्का
# 11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 70/5
# अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए, 10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 65/5
# नौ ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 61/5
# पंचाब की लय पूरी तरह बिगड़ी, मयंक अग्रवाल के रूप में पांचवां झटका
Half way through the #KXIP innings, the hosts are on 65 for a loss of 5 wickets.#KXIPvRCBpic.twitter.com/LE6vQuIff3
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2018
# आठ ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 58/4
# मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी के लिए आए, सात ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 50/4
# किंग्स इलेवन पंजाब को चौथा झटका, मार्कस स्टोइनिस को चहल ने किया बोल्ड
# एरोन फिंच बल्लेबाजी के लिए आए, छह ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 47/3
# पंजाब को लगा एक और झटका, करुण नायर भी चलते बने, एक रन बनाकर आउट, सिराज को मिला विकेट
# पांच ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 41/2
# पंजाब को इसी ओवर में दूसरा झटका, गेल भी आउट हुए, गेल ने बनाए 18 रन
Strongman @y_umesh on 🔥🔥 here in Indore.
The hosts in a spot of apple crumble drama.#KXIPvRCBpic.twitter.com/azIWu0Qqov
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2018
# किंग्स इलेवन पंजाब को पहला झटका, के एल राहुल 21 रन बनाकर आउट, उमेश यादव ने लिया विकेट
# चार ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 28/0
# तीन ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 14/0
# टिम साउदी की आखिरी गेंद पर राहुल का दमदार छक्का, दो ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 7/0
# उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी, एक ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 1/0
# क्रिस गेल और के एल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए, सामने गेंदबाजी छोर पर उमेश यादव
# रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
#RCB Skipper @imVkohli wins the toss and elects to bowl first against #KXIP#KXIPvRCBpic.twitter.com/lV9xLJpv7z
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2018
टीमें (प्लेइंग-11):
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा, अंकित राजपूत।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), ए बी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मोइन अली, मनदीप सिंह, सरफराज खान, कोलिन डी ग्रांडहोमे, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
और पढ़ें: IPL 2018 : अंबाती रायडू का शानदार शतक, चेन्नई सुपर किंग्स जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची
Source : News Nation Bureau